Live
Search
Home > राज्य > बिहार > बिहार की महिलाओं को तेजस्वी का बड़ा तोहफा! इस तारीख को खाते में आएंगे 30 हजार रुपये, यहां देखें पूरी Details

बिहार की महिलाओं को तेजस्वी का बड़ा तोहफा! इस तारीख को खाते में आएंगे 30 हजार रुपये, यहां देखें पूरी Details

Bihar Chunav 2025: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के तेजस्वी यादव ने मंगलवार को घोषणा की कि अगर वे बिहार में सत्ता में आते हैं तो वे महिलाओं को 30,000 रुपये की वार्षिक वित्तीय सहायता प्रदान करेंगे

Written By: Heena Khan
Last Updated: November 4, 2025 11:14:27 IST

Bihar Election News: बिहार चुनाव से पहले तेजस्वी यादव ने बिहार की महिलाओं को एक बड़ी खुशखबरी दे दी है. दरअसल, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के तेजस्वी यादव ने मंगलवार को घोषणा की कि अगर वे बिहार में सत्ता में आते हैं तो वे महिलाओं को 30,000 रुपये की वार्षिक वित्तीय सहायता प्रदान करेंगे, ताकि सत्तारूढ़ एनडीए की ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ का मुकाबला किया जा सके, जिसके तहत 1 करोड़ से अधिक महिलाओं के खातों में अपना रोजगार शुरू करने के लिए 10,000 रुपये पहले ही स्थानांतरित किए जा चुके हैं.

महिलाओं को मिलेगा बड़ा तोहफा 

जानकारी के मुताबिक, राज्य में चुनाव से दो दिन पहले मीडिया से बातचीत करते हुए विपक्षी महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार Tejashwi Yadav ने कहा कि वे अगले साल मकर संक्रांति (14 जनवरी) के दिन अपनी ‘माई बहिन मान योजना’ के तहत महिलाओं को 30,000 रुपये देंगे. उन्होंने संवाददाताओं से ये भी कहा, “मैं कई जगहों पर गया हूँ और महिलाओं से बातचीत की है. बिहार की सभी माताएं और बहनें ‘माई बहन मान योजना’ को लेकर उत्साहित हैं. लोगों का कहना है कि इस योजना से उन्हें आर्थिक न्याय मिलेगा.”

खाते में इस दिन आएगी 30 हजार की रकम 

पिछले सप्ताह विपक्ष द्वारा जारी घोषणापत्र के मुताबिक, महिलाओं को 1 दिसंबर से 2,500 रुपये प्रति माह और अगले पांच वर्षों तक 30,000 रुपये प्रति वर्ष वित्तीय सहायता देने का वादा किया गया था.लेकिन, तेजस्वी यादव ने कहा कि वो बिहार की “माताओं और बहनों की मांग” पर 14 जनवरी को पूरी राशि हस्तांतरित कर देंगे. उन्होंने यह भी कहा कि किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर बोनस के रूप में धान पर 300 रुपये और गेहूं पर 400 रुपये प्रति क्विंटल मिलेंगे. बिहार में मतदान दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होना है. मतों की गिनती 14 नवंबर को होगी.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?