Live
Search
Home > राज्य > बिहार > Bihar Exit Polls Result 2025 LIVE: Axis My India के एग्जिट पोल में कौन बना बिहार का बादशाह? तेजस्वी ने नीतीश को छोड़ा पीछे!

Bihar Exit Polls Result 2025 LIVE: Axis My India के एग्जिट पोल में कौन बना बिहार का बादशाह? तेजस्वी ने नीतीश को छोड़ा पीछे!

Bihar Exit Poll Result 2025 LIVE Updates: बिहार चुनाव 2025 की 243 सीटों पर मतदान हो गया है और अब 14 नवंबर को इन मतों की गणना होनी है. ऐसें में उम्मीदवारों की किस्मत अह मतदाता पेटी में बंद हो चुकी है. लेकिन इसी बीच कई एजेंसियों के एग्जिट पोल आ चुके हैं. इन एग्जिट पोल में कौन सी पार्टी आगे है और कौन है पीछे? आइए जानते हैं.

Written By: Pradeep Kumar
Last Updated: 2025-11-12 18:26:20

Bihar Exit Poll Result 2025 LIVE Updates: बिहार चुनाव 2025 की 243 सीटों पर मतदान अब खत्म हो चुका है. अब सभी को नतीज़ों का इंतज़ार है. सभी 243 सीटों पर 14 नवंबर, 2025 को मतगणना शुरू होगी. इस बीच अब तक बिहार चुनाव को लेकर अब तक कई एजेंसियों के एग्जिट पोल आ चुके हैं. इसमें प्रचंड बहुमत से एनडीए की सरकार बनने की संभावना जताई जा रही है. एनडीए को करीब-करीब सभी Exit Poll में 130 से 170 तक सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. इस बीच बुधवार की शाम साढ़े 5 बजे एक्सिस माय इंडिया का एग्जिट पोल भी आ गया है. इसमें भी NDA और महागठबंधन के बीच टक्कर तो है, लेकिन नीतीश कुमार फिर से सीएम बनते नजर आ रहे हैं.

NDA

JDU: 67-75
BJP-67-73
LJP (R): 7-9
HAM: 4-5
RLM: 1-2
———–
Mahagathbandhan

RJD: 53-58
Congress: 10-12
CPI (ML): 5-8
VIP: 1-4
CPI/CPIM: 4-6
————-
Others
Jan Suraj Party: 0-2
AIMIM: 2-3
others: 0-5

सीएम के लिए तेजस्वी बने पहली पसंद!

एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल में NDA को 43 प्रतिशत मत मिल रहे हैं, जबकि महागठबंधन को 41 प्रतिशत वोट शेयर मिलता नजर आ रहा है. इसके अलावा, एग्जिट पोल में फर्स्ट टाइम वोटर्स की वोटर्स की पहली पसंद तेजस्वी यादव नजर आ रहे हैं. 46 प्रतिशत फर्स्ट टाइम वोटर्स ने महागठबंधन को वोट दिया है. यह आंकड़ा चौंकाने वाला वाला है.  यह संख्या लगभग प्रतिशत है. 37 फीसदी फर्स्ट टाइम वोटर्स ने एनडीए को वोट दिया है. 

Axis My India Exit Poll Result के अनुसार किसको मिलीं कितनी सीटें

NDA

JDU: 67-75

BJP-67-73

LJP (R): 7-9

HAM: 4-5

RLM: 1-2

Mahagathbandhan

RJD: 53-58

Congress: 10-12

CPI (ML): 5-8

VIP: 1-4

CPI/CPIM: 4-6

Others

Jan Suraj Party: 0-2

AIMIM: 2-3

others: 0-5

वोटिंग के दौरान क्या रहा जातिगत आंकड़ा

आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (Economically Backward Classes) की बात करें यहां पर एनडीए ने ही बाजी मारी है.

जाति-वार वोट शेयर (%)

एनडीए:

एससी – 49%

ईबीसी – 58%

ओबीसी – 63%

सामान्य – 65%

यादव – 6%

मुस्लिम – 8%

एसटी – 56%

एमजीबी:

एससी – 29%

ईबीसी – 26%

ओबीसी – 19%

सामान्य – 14%

यादव – 90%

मुस्लिम – 79%

एसटी – 29%

जेएसपी:

एससी – 3%

ईबीसी – 4%

ओबीसी – 5%

सामान्य – 7%

यादव – 1%

मुस्लिम – 2%

अनुसूचित जनजाति – 3%

अन्य:

अनुसूचित जाति – 19%

अति पिछड़ा वर्ग – 12%

अन्य पिछड़ा वर्ग – 13%

सामान्य – 14%

यादव – 3%

मुस्लिम – 11%

अनुसूचित जनजाति – 12%

ग्रामीण और शहरी इलाकों में NDA-महागठबंधन में टक्कर

एक्सिस माय इंडिया (Axis My India Exit Poll ) के मुताबिक, महागठबंधन की ओर से सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव को 34 प्रतिशत वोटरों का समर्थन मिल रहा है, जबकि नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री के रूप में 22 प्रतिशत लोगों ने ही पसंद किया है. वहीं, ग्रामीण इलाकों में महागठबंधन को 41 प्रतिशत जबकि शहरी इलाके में 42 प्रतिशत मत मिलता नजर आ रहा है. एनडीए की बात करें तो उसे शहरी इलाकों में एनडीए को 44 प्रतिशत जबकि ग्रामीण इलाकों में 43 प्रतिशत वोट मिल रहा है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?