Live
Search
Home > राज्य > बिहार > रिसेप्शन का खाना खाने के बाद 200 से ज्यादा लोगों को हुआ Food Poisoning, इलाज के लिए लगे मेडिकल कैंप

रिसेप्शन का खाना खाने के बाद 200 से ज्यादा लोगों को हुआ Food Poisoning, इलाज के लिए लगे मेडिकल कैंप

Bihar Food Poisoning Case: मोकामा में एक शादी समारोह में बहुभोज खाने के बाद 200 से अधिक लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए. भोज खाने के कुछ घंटे बाद अचानक लोगों को उल्टी, दस्त और पेट में जलन की शिकायत होने लगी थी.

Written By: shristi S
Last Updated: 2025-11-29 22:31:36

Mokama Food Poisoning Incident: बिहार (Bihar) के मोकामा (Mokama) औटा गांव में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब शादी के जश्न में लोग एक एक करके बिमार पड़ने लगे. दरअसल शादी के बाद बहुभोज यानी रिसेप्शन में खाना खाने के बाद लोगों की एकाएक तबीयत बिगड़ने लगी देखते-देखते करीबन 200 से ज्यादा लोग अस्पताल पहुंच गए. आइए विस्तार से जानें कि यह पूरा मामला क्या है और अचानक लोग बिमार कैसे पड़ गए. 

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, मोकामा के औटा गांव में एक शादी में खाना खाने के बाद 200 से ज़्यादा लोग फ़ूड पॉइजनिंग (Food Poisoning) का शिकार हो गए. खाने के कुछ ही घंटों बाद, लोगों को अचानक उल्टी, दस्त और पेट खराब होने की शिकायत होने लगी, जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग इलाज के लिए मोकामा रेफरल अस्पताल पहुंचे. सैकड़ों लोगों की अचानक तबीयत बिगड़ने से मोकामा के सभी सरकारी और प्राइवेट नर्सिंग होम में अफ़रा-तफ़री मच गई.

कैंप लगाकर हुआ लोगों का इलाज

सरकारी अस्पताल में फूड पॉइज़निंग की दवाइयों और इंजेक्शन की कमी होने की वजह से लोगों के इलाज के लिए मेडिकल कैंप लगाए गए हैं. डॉक्टरों की एक टीम फूड पॉइज़निंग से पीड़ित लोगों का इलाज कर रही है. लोगों की हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. क्योंकि फूड पॉइज़निंग का असर दो से तीन दिनों तक रह सकता है, इसलिए लोगों को अस्पताल में भर्ती करके मेडिकल निगरानी में रखा गया है. मेडिकल टीम बुजुर्गों और महिलाओं पर खास नज़र रख रही है.
सभी को बुखार, दस्त, पेट में ऐंठन और जलन की शिकायत है. डॉक्टरों का मानना ​​है कि दावत में मिठाई में खराब दूध के इस्तेमाल की वजह से फूड पॉइज़निंग हुई होगी. 21 मरीजों का इलाज मोकामा ट्रॉमा सेंटर में किया गया है. बाकी मरीजों का इलाज मरांची प्राइमरी हेल्थ सेंटर, मोकामा रेफरल अस्पताल और प्राइवेट क्लीनिक में किया जा रहा है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?