Bihar First Cabinet: बिहार की राजधानी पटना (Bihar) में मंगलवार 25 नवंबर को नीतीश कुमार सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग (Nitish Cabinet Meeting) होने जा रही है. इस मीटिंग में पलायन रोकने, रोजगार और चुनावी एजेंडे को औपचारिक तौर पर मंजूरी दी जा सकती है. विधानसभा चुनाव के दौरान NDA ने इन मुद्दों को चुनावी प्रचार में भी बड़ी प्राथमिकता दी थी. ऐसे में नई सरकार पहली बैठक में इन मुद्दों पर फैसला ले सकती हैं.
नीतीश सरकार की पहली बैठक आज
बैठक में मुख्यमंत्री के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के साथ 26 अन्य मंत्री बैठक में मौजूद रहेंगे. जानकारी के मुताबिक, कैबिनेट विशेष विधानसभा सत्र बुलाने के प्रस्ताव पर भी मुहर लग गई है.
अलर्ट मोड पर प्रशासन
पटना जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. कानून व्यवस्था को भी मजबूत रखने पर ध्यान दिया जा सकता है. कानून व्यवस्था मजबूत रखने के लिए DM ने सभी पदाधिकारियों और तकनीकी अधिकारियों की छुट्टियों पर भी रोक लगा दी है. यह रोक तब तक लागू रहेगी, जब तक संभावित सत्र खत्म नहीं हो जाता.
किन मंत्रियों ने संभाला अपना पद?
- बिजेंद्र यादव (शराब बंदी विभाग)
- सुरेंद्र मेहता (पशु-मत्स्य संसाधन विभाग)
- संजय सिंह टाइगर (श्रम संसाधन विभाग)
- विजय सिन्हा (राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग)
- दीपक प्रकाश (पंचायती राज मंत्रालय)
- अशोक चौधरी (ग्रामीण कार्य विभाग)
- यंसी सिंह (आईटी विभाग)