Live
Search
Home > राज्य > बिहार > ओवैसी के विधायक के ‘गुरु’ निकले नीतीश कुमार, क्या  BJP से बड़ी पार्टी बनेगी JDU? फॉर्मूला भी हो गया तैयार

ओवैसी के विधायक के ‘गुरु’ निकले नीतीश कुमार, क्या  BJP से बड़ी पार्टी बनेगी JDU? फॉर्मूला भी हो गया तैयार

Bihar political tweets: सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यू एक बार फिर राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है. इसका फॉर्मूला भी मिल गया है.

Written By: JP YADAV
Last Updated: December 8, 2025 15:50:08 IST

Bihar political tweets: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance) ने बंपर जीत हासिल की. 243 विधानसभा सीटों में से NDA ने 202 सीटें जीत कर इतिहास रच दिया. भारतीय जनता पार्टी को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में 89 सीटें मिलीं, जबकि जदयू का खाते में 85 सीटें आईं. वहीं, महागठबंधन के प्रमुख दल राष्ट्रीय जनता दल को 25, एलजेपी (राम विलास) 19 और कांग्रेस ने 6 सीटों पर जीत दर्ज की. पहली बार बिहार में सबसे बड़ी पार्टी बनी BJP जल्द ही विधायकों के लिहाज से दूसरे नंबर की पार्टी बन सकती है. इस स्टोरी में बताएंगे क्या है JDU का फॉर्मूला जिससे उसके कम से कम 5 विधायक बढ़ जाएंगे. 

AIMIM को मिली हैं 6 सीटें

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 घोषित होने के बाद से ही कयास लगाए जाने लगे थे कि 6 सीटें जीतने वाले ओवैसी की पार्टी AIMIM (Asaduddin Owaisi AIMIM) टूटेगी. इसको अब बल भी मिलने लगा है. AIMIM के विधायक मो. मुर्शीद आलम ने अपने ताजा बयान से बिहार की सियासत में हलचल बढ़ा दी है. बताया जा रहा है कि AIMIM के विधायक मो. मुर्शीद आलम ने CM नीतीश कुमार की तारीफ में कसीदें पढ़ें हैं. ऐसे में सीएम नीतीश की तारीफ बाद चर्चा शुरू हो गई है कि क्या एक बार फिर से बिहार में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी टूटने वाली है. इससे पहले बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में AIMIM के विधायक टूटकर राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो चुके हैं. अब एक बार फिर AIMIM के टूटने का खतरा मंडरा रहा है.

नीतीश कुमार को बताया राजनीतिक गुरु

पटना में पिछले दिनों असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के नवनिर्वाचित विधायक मो. मुर्शीद आलम ने दिल खोलकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार उनके राजनीतिक गुरु हैं. उन्होंने कहा कि वो ही मुझे राजनीति में लाने वाले हैं. मुर्शीद आलम ने कहा कि वह सीएम नीतीश कुमार के योगदान को कभी नहीं भूल सकता हैं. उन्होंने तारीफ करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार को आगे बढ़ाया है. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू 85 सीटें जीतकर विधानसभा में संख्या बल के हिसाब से दूसरे नंबर पर है, जबकि 89 सीटों के साथ सहयोगी बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है.  ऐसे में अगर AIMIM के विधायक टूटे और नीतीश के पाले में आए तो JDU बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बन जाएगी. 

नहीं भूल सकता नीतीश कुमार एहसान

मुर्शीद आलम ने सीएम की तारीफ करने के साथ ही यह भी कहा कि नीतीश कुमार के एहसान को नहीं भूल सकता हैं. वह एहसान फरामोश नहीं हैं. उन्होंने याद दिलाया कि वर्ष 2014 में नीतीश कुमार ने ही उन्हें जेडीयू में शामिल कराया था. अपने क्षेत्र की समस्या को लेकर सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की है. मुर्शीद आलम अपने नए आवास की समस्या को लेकर नाराजगी भी जता रहे हैं. बताया जा रहा है कि जोकीहाट विधायक मुर्शिद आलम ने जोकीहाट में दो नए महाविद्यालय और जोकीहाट में एक अतिरिक्त ब्लॉक (अंचल) की स्वीकृति की मांग की गई है. 

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?