Live
Search
Home > राज्य > बिहार > लाखों उम्मीदवारों की उम्मीदें हुई पूरी, Bihar Police Constable Result 2025 का रिजल्ट हुआ जारी

लाखों उम्मीदवारों की उम्मीदें हुई पूरी, Bihar Police Constable Result 2025 का रिजल्ट हुआ जारी

Bihar Police Constable Result 2025: बिहार में युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामनेआई है, आज सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल ने पुलिस कॉन्स्टेबल का रिजल्ट आधिकारिक रुप से जारी कर दिया है.

Written By: shristi S
Last Updated: September 26, 2025 18:47:53 IST

Bihar Police Constable Result: बिहार पुलिस में नौकरी का सपना देख रहे लाखों युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आ गई है. सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) ने 26 सितंबर 2025 को बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का रिज़ल्ट आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया. यह भर्ती परीक्षा राज्य की इतिहास की सबसे बड़ी भर्तियों में से एक मानी जा रही है, जिसमें कुल 19,838 पदों के लिए उम्मीदवारों ने प्रतिस्पर्धा की. इस भर्ती में कुल 1,70,6628 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 16,73,586 उम्मीदवार परीक्षा के लिए पात्र पाए गए. अंततः 13,30,121 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा में भाग लिया. लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद कुल 99,690 उम्मीदवार फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) के लिए चयनित किए गए हैं.

38 जिलों में हुई थी परिक्षा

बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा कुल छह चरणों में आयोजित की गई थी। राज्य के 38 जिलों में 627 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा सम्पन्न हुई। प्रत्येक चरण में उम्मीदवारों की उपस्थिति इस प्रकार रही:

16 जुलाई 2025: 2,20,528 उम्मीदवार उपस्थित

20 जुलाई 2025: 2,24,029 उम्मीदवार उपस्थित

23 जुलाई 2025: 2,21,340 उम्मीदवार उपस्थित

27 जुलाई 2025: 2,22,505 उम्मीदवार उपस्थित

30 जुलाई 2025: 2,20,846 उम्मीदवार उपस्थित

3 अगस्त 2025: 2,20,873 उम्मीदवार उपस्थित

परीक्षा में पात्रता

लिखित परीक्षा में पीईटी के लिए पात्र होने के लिए न्यूनतम 30% अंक प्राप्त करना अनिवार्य था. इसके साथ ही, प्रत्येक आरक्षण श्रेणी के पदों के पांच गुना उम्मीदवारों को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट के लिए बुलाया गया.

पदों का वर्गीकरण

इस भर्ती में कुल 19,838 पद उपलब्ध थे, जिनमें आरक्षण के अनुसार वितरण इस प्रकार है:
अनारक्षित (जनरल): 7,935

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 1,983

अनुसूचित जाति (SC): 3,174

अनुसूचित जनजाति (ST): 199

अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC): 3,571

पिछड़ा वर्ग (BC): 2,381

पिछड़ा वर्ग महिला (BC-Women): 595

इस रिज़ल्ट के साथ अब सफल उम्मीदवार अगली प्रक्रिया यानी फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) की तैयारी कर सकते हैं. इस भर्ती ने न केवल बिहार में युवा नौकरी चाहने वालों की उम्मीदों को नई दिशा दी है, बल्कि राज्य में पुलिस बल की क्षमता और दक्षता बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?