Bihar Girl Assault Case: बिहार के दरभंगा जिले में दो कथावाचकों पर नाबालिग युवती से दुष्कर्म करने और फिर डरा-धमका कर गर्भपात करने का आरोप लगा है. शिकायत मिलने पर दोनों कथावाचकों पर महिला थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि थाने में मामला दर्ज होते ही एक कथावाचक फरार हो गया, जबकि दूसरे तलाश में पुलिस जुट गई है.
पूरा मामला लहेरियासराय थाना क्षेत्र का है. दोनों कथावाचकों के नाम श्रवण दास और महंत मौनी बाबा है. दोनों पर आरोप है कि पहले तो आरोपियों ने दुष्कर्म किया. फिर इसके बाद गर्भपात करा दिया. शिकायत मिलने के बाद कथावाचक श्रवण दास और महंत मौनी बाबा पर महिला थाना में केस दर्ज कर लिया गया. इस बीच कथावाचक श्रवण दास मौका पाकर फरार हो गया. उधर, पुलिस के मुताबिक, लहेरियासराय थाना क्षेत्र के श्री राम जानकी मंदिर, पचाढ़ी छावनी (बलभद्रपुर) से जुड़े एक गंभीर मामले में महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई है.
शादी का झांसा देकर करता रहा दुष्कर्म
दुष्कर्म पीड़िता की मां की शिकायत पर दर्ज मामले में आरोप लगा है कि कथावाचक श्रवण दास ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर शादी का झांसा दिया. इसके बाद लगभग एक वर्ष तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. गर्भवती होने पर दो बार दवा खिलाकर गर्भपात कराया गया, जिससे अत्यधिक रक्तस्राव हुआ. इसके चलते लड़की की तबीयत गंभीर हो गई. हालत ज्यादा खराब होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पीड़िता के घर में किराये पर रहता था बाबा
मिली जानकारी के अनुसार, कथावाचक श्रवणदास ने नाबालिग पीड़िता के घर में ही किराए का कमरा ले रखा था. इस बीच घर में किसी के नहीं होने पर वह नाबालिग के साथ दुष्कर्म करता था. उधर, पीड़िता की मां का आरोप है कि जब इस घटना की जानकारी महंत मौनी बाबा को दी गई, तो उन्होंने बालिग होने पर शादी कराने का आश्वासन दिया. बाद में वह मुकर गए. बताया जा रहा है कि श्रवण दास अपने गुरु महंत मौनी बाबा का करीबी है.
सोशल मीडिया पर किसने वायरल किया वीडियो
इस बीच एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें बंद कमरे में कथावाचक श्रवण दास और नाबालिग लड़की की शादी हो रही है. कहा जा रहा है कि 29 नवंबर, 2024 को मौनी बाबा ने अपने भतीजे कथावाचक श्रवण दास की शादी बंद कमरे में करवा दी. इसके बाद परिजनों पर मामला दर्ज नहीं करने का दबाव बनाया. बाद में कथावाचक ने अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर जान से मारने की धमकी दी.