Live
Search
Home > राज्य > बिहार > बिहार में ठंड का कहर: 29 जिलों में जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट

बिहार में ठंड का कहर: 29 जिलों में जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट

पटना सहित बिहार के 29 जिलों में भयंकर ठंड की चेतावनी जारी की गयी है. बिहार में 28 दिसंबर तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

Written By: Shivangi Shukla
Last Updated: December 27, 2025 17:21:21 IST

Bihar Weather Update: बिहार में ठंड का कहर जारी है. पटना सहित बिहार के 29 जिलों में भयंकर ठंड की चेतावनी जारी की गयी है. बिहार में 28 दिसंबर तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 
मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में घना कोहरा और शीत दिवस की स्थिति बनी रहेगी, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है. 

ठंड और कोहरे का रहेगा असर

मौसम विभाग ने पूरे बिहार में 28 दिसंबर तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस दौरान राज्य के 29 जिलों में शीत दिवस (कोल्ड डे) की स्थिति रहेगी, जहां अधिकतम तापमान सामान्य से काफी नीचे रहेगा. बिहार की राजधानी पटना में न्यूनतम तापमान इस सीजन में पहली बार 10 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जबकि शुक्रवार को 12.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. ज्यादातर जिलों में घना कोहरा सुबह से छाया रहेगा, जिससे दृश्यता कम हो सकती है. 

प्रभावित जिले

ऑरेंज अलर्ट वाले प्रमुख जिलों में पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोलागंज, सीवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, बांका, मुंगेर, शेखपुरा, जमुई, नवादा, गया, नालंदा, जहानाबाद, औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर, बक्सर, भोजपुर और पटना शामिल हैं. इन जिलों में सर्द पछुआ हवाओं के कारण कनकनी बढ़ेगी, और 29-30 दिसंबर तक उत्तर बिहार में कोल्ड डे जारी रहेगा. 

पटना में स्थिति

राजधानी पटना में एक सप्ताह से ठंड और कोहरे ने हाल बेहाल कर दिया है. शनिवार को भी सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे यातायात बाधित हो गया. पारा 10 डिग्री तक लुढ़कने से लोग घरों में दुबके हैं, और शीतलहर जैसे हालात बने हुए हैं. हवाई अड्डों पर उड़ानें प्रभावित हो रही हैं और कोहरे की वजह से ट्रेनें अपने समय से काफी लेट पहुंच रही हैं. 

आगे का पूर्वानुमान

31 दिसंबर से ठंड में कमी आने के आसार हैं, जब तापमान बढ़ेगा और शीतलहर से राहत मिलेगी. हालांकि, 27 दिसंबर से हिमालयी क्षेत्र से आने वाली पश्चिमी विक्षोभ के कारण कुछ दिनों तक राज्य में मौसम अस्थिर रहेगा. दक्षिण-मध्य बिहार में हल्की बारिश या बिजली गिरने की भी संभावना है.

MORE NEWS