PM Kisan Scheme 2026: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 22वीं किस्त भेजने की तैयारी चल रही है. इस व्यवस्था को और पारदर्शी बनाने के लिए सरकार ने कुछ नियमों में बदलाव किए है. और इसी के लिए किसान ID बनाने की प्रक्रिया चल रही है.
किसान ID जरूरी
किसानों के लिए सरकार की तरफ से साफ कह दिया गया है कि लाभान्वित सभी किसानों के लिए अब फार्मर रजिस्ट्री यानी किसान ID जरूरी है, बिना किसान ID के अब इस योजना का लाभ मिलना मुश्किल हो जाएगा. यदि किसान यह काम समय रहते नहीं करवाते हैं तो वो अपने किस्त से वंचित हो सकते हैं.
किसान ID के फायदे
किसान के पास किसान ID होने से उन्हें कई तरह के फायदे मिल सकते हैं. सबसे पहला लाभ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का मिलने वाला लाभ है. इससे बीज और खाद सब्सिडी का सही मात्रा मिलता है. किसानों की डिजिटल पहचान सुनिश्चित हो जाती है. कई अलग-अलग सरकारी योजनाओं के लिए आपको कई तरह के कागजात की जरूरत नहीं पड़ती है. इस एक ही किसान ID से आपको कई आनेवाली सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकता है.
किसान ID बनवाने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट्स चाहिए
किसान ID बनवाने के लिए सबसे पहले आपको आधार कार्ड देना होगा. आधार कार्ड से जुड़ा आपका फोन नंबर होना चाहिए. आपके जमीन के कागज जैसे प्लॉट, खेसरा या जमाबंदी आवश्यक डॉक्यूमेंट है. आजकल पंचायत स्तर पर सरकार द्वारा कैंप भी लगाए जा रहे हैं ताकि किसान आसानी अपनी किसान ID बनवा सके.
किसान ID कैसे बनवाएं?
यदि जो किसान शिविर कैंप में नहीं पहुंच पा रहे हैं, वे अपने राज्य के AgriStack पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. सबसे पहले आधार कार्ड के द्वारा eKYC पूरी करनी होती है. इसके बाद जमीन की जानकारी देनी होती है और फैमिली डिटेल भरनी होती है. सारी जानकारी पूरी तरह से सही हो जाने पर उससे जुड़ा विभाग जांच करता है और फिर किसान ID आपकी बना दी जाती है. यदि किसी किसान के पास अलग अलग जगह खेत हैं तो सभी खेतों की जानकारी एक ही ID से जोड़ना जरूरी होता है.