131
Rohini Acharya Net Worth: RJD सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य हमेशा अपने बेबाक बयानों से चर्चा का विषय बनी रहती हैं, इस बार भी ऐसा ही कुछ मामला है, बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद रोहिणी आचार्य ने शुक्रवार को राजनीति से संन्यास ले लिया साथ ही अपने परिवार से भी नाता तोड़ दिया. ऐसे में चलिए जानें कि उनकी नेट वर्थ यानी संपत्ति कितनी है?
रोहिणी आचार्य के पास कितनी हैं संपत्ति?
रोहिणी आचार्य की संपत्ति की बात करें तो उनके पास 495 ग्राम सोना, लगभग 5.5 किलो चांदी और ₹5 लाख से ज़्यादा कीमत के कीमती पत्थर हैं. उनकी अचल संपत्ति का अनुमानित मूल्य लगभग ₹8.83 करोड़ है. उनके पति समरेश सिंह के पास भी 390 ग्राम सोना, 4 किलो चांदी और लगभग ₹8.08 करोड़ की अचल संपत्ति है. उनकी कुल संपत्ति लगभग ₹15 करोड़ आंकी गई है.
क्या करते हैं रोहिणी आचार्य के पति?
रोहिणी आचार्य के पति समरेश सिंह की बात करें तो वह बिहार के एक प्रतिष्ठित परिवार से ताल्लुक रखने वाले एक सफल कॉर्पोरेट कार्यकारी हैं. वह सिंगापुर स्थित एवरकोर पार्टनर्स में प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत हैं. दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पढ़ाई करने के बाद, उन्होंने स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक में भी वरिष्ठ पदों पर कार्य किया. दिलचस्प बात यह है कि समरेश के पिता राव रणविजय सिंह एक सेवानिवृत्त आयकर अधिकारी और लालू प्रसाद यादव के कॉलेज के सहपाठी थे. रोहिणी और समरेश के तीन बच्चे हैं, जिनकी संपत्ति क्रमशः ₹43 लाख, ₹31 लाख और ₹18 लाख बताई जाती है.