Rohini Acharya Social Media Post: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में महागठबंधन की बुरी तरह से हार हुई. कांग्रेस की हालत जगजाहिर थी, लेकिन इस चुनाव ने राष्ट्रीय जनता दल को और लालू प्रसाद यादव के परिवार को कहीं ज्यादा बड़ा झटका दिया. परिवार की फूट चुनाव परिणाम के कुछ दिन बाद सामने आ गई. परिवार के सदस्यों पर चप्पल फेंकने से लेकर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने तक की खबरें मीडिया में कई दिनों तक छाई रहीं. चुनाव परिणाम आने के बाद भी परिवार में फूट और उस पर बयान का सिलसिला रुका नहीं है. अब ताजा बयान लालू प्रसाद यादव की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य की ओर आया है.
उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि अपने भाई तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बड़ी रासत को बर्बाद करने के लिए परायों की जरूरत नहीं, अपने ही ही काफी होते हैं. रोहिणी आचार्य ने बिना नाम लिए अपने भाई और बिहार चुनाव में महागठबंधन की ओर से सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है. चुनाव परिणाम के बाद से रोहिणी के कई बयान बिहार की राजनीति में हलचल मचा चुके हैं. इसी कड़ी में यह बयान भी चर्चा में है.
क्या है रोहिणी का पोस्ट?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उन्होंने लिखा- बड़ी शिद्दत से बनायी और खड़ी की गई “बड़ी विरासत” को तहस – नहस करने के लिए परायों की जरूरत नहीं होती, “अपने” और अपनों के चंद षड्यंत्रकारी “नए बने अपने” ही काफी होते हैं.’ उन्होंने इसी पोस्ट में आगे लिखा है- ‘हैरानी तो तब होती है , जब “जिसकी” वजह से पहचान होती है , जिसकी वजह से वजूद होता है , उस पहचान, उस वजूद के निशान को बहकावे में आ कर मिटाने और हटाने पर “अपने” ही आमादा हो जाते हैं.’
रोहिणी ने फिर किया तेजस्वी यादव पर हमला
रोहिणी आचार्य यहीपर नहीं रुकीं और उन्होंने आगे लिखा- ‘जब विवेक पर पर्दा पड़ जाता है, अहंकार सिर पर चढ़ जाता है .. तब “विनाशक” ही आंख – नाक और कान बन बुद्धि – विवेक हर लेता है. वहीं बिहार की राजनीति को समझने वाले विशेषज्ञों का मानना है कि रोहिणी का यह बयान तेजस्वी यादव की कार्यशैली और हालिया फैसलों पर सीधा हमला माना जा रहा है.