Muzaffarnagar Suicide With Family: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना इलाके में झकझोर देने वाली खबर सामने आई है. यहां मानसिक तनाव और आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवार के 6 सदस्यों ने फंदे से लटककर आत्महत्या करने की कोशिश की. इस घटना में पिता और उसकी तीन बेटियों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो बेटों ने मशक्कत के बाद अपनी जान बचा ली. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि सकरा थाना की पुलिस को फोन कर इस बारे में सूचना दी गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. हालांकि अभी तक आत्महत्या की वजह की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस ने दी ये जानकारी
इस बारे में पुलिस ने बताया कि ये घटना सकरा थाना क्षेत्र के रूपनपट्टी मथुरापुर पंचायत के नवलपुर मिश्रोलिया गांव की है. मृतकों में परिवार के मुखिया अमरनाथ राम और उनकी 3 बेटियां अनुराधा, शिवानी और राधिका शामिल हैं. बच्चियों की उम्र 8 साल से 14 साल के बीच है. अमरनाथ ने पहले अपने पांच बच्चों को फंदे से लटकाया. इसके बाद खुद को भी फांसी लगा ली. जानकारी के अनुसार, एक साल पहले अमरनाथ की पत्नी की मौत हो गई थी. पत्नी की मौत के बाद से ही वह मानसिक रूप से तनाव में रहता था.
एक साल पहले हुई थी अमरनाथ की पत्नी की मौत
इस बारे में मृत अमरनाथ के चाचा सीताराम ने बताया कि एक साल पहले होली के समय अमरनाथ की पत्नी की मौत हो गई थी. अमरनाथ का परिवार आर्थिक परेशानियों से जूझ रहा था. पत्नी की मौत के बाद सारी जिम्मेदारियां अकेले अमरनाथ पर आ गई थीं. बढ़ती जिम्मेदारियों और लगातार बढ़ती आर्थिक तंगी के कारण परिवार टूट चुका था. इसी कारण ये इतनी बड़ी घटना हो गई.
मृतक के बेटे ने बताई आंखोंदेखी
वहीं मृतक के बेटे शिवम कुमार ने एक इंटरव्यू में बताया, ‘घटना के दौरान सब घर पर ही थे. मैं भी पापा-बहनों के साथ घर में था. मुझे नींद आ रही थी और मैं फोन चला रहा था. तभी रपापा बाथरूम गए और वहां से अंदर आकर बारी-बारी सबको लटका दिया. पहले तीनों बहनों को लटकाया और फिर खुद लटक गए. लेकिन मैं और मेरा छोटा भाई गले से रस्सी खोलकर नीचे उतर गए और बच गए वहां से निकल आए.