Nitish Kumar Oath Ceremony: बिहार चुनाव में NDA की बड़ी जीत के बाद, नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 20 नवंबर को होगा. नीतीश कुमार पटना के गांधी मैदान में 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. NDA नेताओं ने इस बड़े कार्यक्रम को आयोजित करने का फैसला किया है और इसकी तैयारियां चल रही हैं. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और BJP के बड़े नेता नीतीश सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. बिहार BJP अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि समारोह में करीब 2 से 3 लाख लोग शामिल होंगे.
मंगलवार को मीडिया से बातचीत में जायसवाल ने बताया कि कल (बुधवार) BJP विधायक दल की बैठक है. इसके बाद NDA विधायक दल की मीटिंग होगी. शपथ ग्रहण समारोह 20 तारीख को गांधी मैदान में होगा. इसमें PM नरेंद्र मोदी समेत BJP के सभी सीनियर नेताओं, अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों और समाज के जाने-माने लोगों को बुलाया गया है.
दो से तीन लाख लोग शामिल होंगे
दिलीप जायसवाल ने कहा कि वोटरों ने NDA को बहुत ज़्यादा सपोर्ट दिया है, इसलिए सभी वोटरों को इस इवेंट में बुलाया जा रहा है. शपथ ग्रहण समारोह में करीब दो से तीन लाख लोग शामिल होंगे. जायसवाल ने कहा कि इस बार हम एक विकसित बिहार के सपने को पूरा करने की शपथ लेंगे.
तेजस्वी पर की टिप्पणी
तेजस्वी यादव के RJD विधायक दल के नेता चुने जाने पर BJP प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अगर वह विपक्ष के नेता बनते हैं तो उन्हें अपनी भूमिका डिसिप्लिन में निभानी चाहिए. विपक्ष को NDA सरकार के विकसित बिहार के सपने को उसके अच्छे कामों में सपोर्ट करना चाहिए. विपक्ष का काम सिर्फ विरोध करना नहीं है.
बीजेपी (BJP) के ये बड़े नेता होगें शामिल
- नरेन्द्र मोदी (प्रधानमंत्री)
- अमित शाह (गृहमंत्री)
- श्री राजनाथ सिंह (रक्षामंत्री)
- जेपी नड्डा (रसायन एवं उर्वरक मंत्री)
- शिवराज सिंह चौहान (कृषि मंत्री)
- योगी आदित्यनाथ (मुख्यमंत्री यू०पी०)
- मोहन यादव (मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश)
- मोहन चरण माझी (मुख्यमंत्री उड़ीसा)
- भजनलाल शर्मा (मुख्यमंत्री राजस्थान )
- प्रमोद सावंत (मुख्यमंत्री गोवा)
- देवेन्द्र फडनवीस (मुख्यमंत्री महाराष्ट्र)
- रेखा गुप्ता ( मुख्यमंत्री दिल्ली)
- हेमंत विश्व शर्मा (मुख्यमंत्री असम )
- पुष्कर सिंह धामी (मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड)
- चन्द्र बाबू नायडू (मुख्यमंत्री आन्ध्रप्रदेश)
- माणिक साहा (मुख्यमंत्री त्रिपुरा)