691
Patna Double Murder Case: पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिरसी गांव से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां वैवाहिक विवाद और दूसरी शादी की उलझनों ने दो जिंदगियों को निगल लिया. मामला इतना सनसनीखेज है कि न केवल स्थानीय लोग सकते में हैं, बल्कि पुलिस भी इसे गंभीरता से कई एंगल से खंगाल रही है.
क्या हैं पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, सिरसी गांव निवासी सनोज कुमार की पत्नी वीणा देवी करीब दो महीने पहले मायके भागलपुर गई थीं. वहां रहते हुए उन्होंने पड़ोस के युवक लोरिक से दूसरी शादी कर ली. इस बीच सनोज अपनी पत्नी को वापस लाने की कोशिश करते रहे, लेकिन हर बार उन्हें बहाने बनाकर लौटा दिया जाता. अंततः उन्होंने पत्नी के लापता होने की शिकायत बख्तियारपुर थाने में दर्ज कराई.
दूसरी शादी बना विवाद की जड़
हालात तब बिगड़े जब हाल ही में सनोज ने अपनी पत्नी को जबरन घर ले जाने की कोशिश की. परिजनों का आरोप है कि इसी दौरान गांव के करीब 10 लोगों ने उन्हें घेर लिया और वीणा व सनोज दोनों पर तेज़ाब से हमला कर उनकी बेरहमी से हत्या कर दी. पहचान छुपाने के लिए उनके चेहरों पर भी तेज़ाब फेंका गया. हत्या के बाद आरोपियों ने दोनों शवों को धोवा नदी में फेंक दिया. करीब 24 घंटे बाद दोनों की लाशें अलग-अलग स्थानों से कई किलोमीटर दूर बरामद हुईं. शवों की हालत इतनी भयावह थी कि पहचान करना मुश्किल हो गया.
परिजनों के आरोप और पुलिस की जांच
परिजनों का कहना है कि वीणा और सनोज की यह दूसरी शादी थी. वीणा की दूसरी शादी से कोई संतान नहीं थी, जबकि सनोज पहले से परिवार वाले थे. अब पुलिस इस पूरे घटनाक्रम को ऑनर किलिंग और परिवारिक रंजिश दोनों एंगल से जांच कर रही है. इस वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. गांव के लोग दहशत में हैं, वहीं पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है और मामले से जुड़े संदिग्धों को चिह्नित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.