Live
Search
Home > राज्य > बिहार > केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बिहार चुनाव को लेकर दिया बड़ा बयान, विपक्ष को जमकर लताड़ा

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बिहार चुनाव को लेकर दिया बड़ा बयान, विपक्ष को जमकर लताड़ा

Piyush Goyal: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने आज बिहार भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में पीएम मोदी और नीतीश कुमार की सरकार को संबोधित किया.

Written By: shristi S
Last Updated: September 11, 2025 17:20:10 IST

 Piyush Goyal on Modi Nitish Bihar Leadership: बिहार विधानसभा चुनावी माहौल में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने आज पटना स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान राज्य और देश की विकास यात्रा पर विस्तृत चर्चा की. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी को बिहार के तेज़ी से हो रहे परिवर्तन और विकास का प्रतीक बताया.

बिहार की तस्वीर बदली- गोयल

पीयूष गोयल ने कहा कि एक समय था जब बिहार की पहचान भ्रष्टाचार और अव्यवस्था से होती थी. लेकिन आज की तस्वीर अलग है आधारभूत संरचना की योजनाओं से लेकर औद्योगिक विकास तक, हर क्षेत्र में नई संभावनाओं के द्वार खुल रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह बदलाव केवल सरकार की इच्छाशक्ति और संकल्प का परिणाम है. प्रेस वार्ता में गोयल ने विश्वास जताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता के आशीर्वाद से एनडीए ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी. उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता अब गुमराह नहीं होगी, क्योंकि वह विकास और सुशासन चाहती है.

दो बड़े प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि हाल ही में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में बिहार के लिए दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं को मंजूरी मिली है. जिसमें मोकामा-मुंगेर चार लेन हाईवे 4500 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह प्रोजेक्ट क्षेत्र की कनेक्टिविटी और आर्थिक गतिविधियों को तेज़ करेगा और भागलपुर-दुमका-रामपुर हाट रेल लाइन इसमें दूसरा ट्रैक बनाया जाएगा, जिससे यातायात क्षमता और व्यापार दोनों को बढ़ावा मिलेगा.

शहरी विकास और रोजगार के अवसर

गोयल ने पटना मेट्रो परियोजना का उल्लेख करते हुए कहा कि यह राजधानी की यातायात समस्या को दूर करने के साथ-साथ नए रोजगार सृजन का माध्यम बनेगी. उन्होंने जीएसटी सुधारों की चर्चा करते हुए बताया कि करों में कमी से वस्तुओं के दाम घटे हैं, मांग बढ़ी है और उत्पादन में इज़ाफा हुआ है जिससे सीधे तौर पर रोजगार के अवसर बढ़े हैं.

राष्ट्रीय स्तर पर विकास का मॉडल

पीयूष गोयल ने जोर देकर कहा कि पिछले 11 सालों में मोदी सरकार ने अपने संकल्प पूरे किए हैं. 25 करोड़ से अधिक लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला गया. उत्तर-पूर्वी राज्यों और बिहार जैसे पिछड़े क्षेत्रों में विशेष ध्यान दिया गया. मेडिकल कॉलेजों का विस्तार, गरीबों के लिए मकान और सामाजिक कल्याण योजनाओं का लाभ हर वर्ग तक पहुंचाया गया.

विपक्ष पर तीखे हमले

केंद्रीय मंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वह पूरी तरह विफल हो चुका है और अभी से चुनावी हार के बहाने ढूंढ रहा है. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विपक्ष की भाषा और आचरण जनता को स्वीकार्य नहीं है। बिहार की जनता समझदार है, वह विकास चाहती है, गुमराह नहीं होगी.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?