Live
Search
Home > राज्य > बिहार > Bihar चुनाव से पहले Nitish सरकार का बड़ा फैसला, 51 इंस्पेक्टर को बनाया गया DSP

Bihar चुनाव से पहले Nitish सरकार का बड़ा फैसला, 51 इंस्पेक्टर को बनाया गया DSP

बिहार सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को चुनाव से पहले राज्य के पुलिस को बड़ा तोहफा दिया है. उन्होंने पुलिस बल में दक्षता और मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से 51 पुलिस इंस्पेक्टरों का प्रमोशन कर DSP बना दिया है.

Written By: Mohammad Nematullah
Last Updated: October 1, 2025 13:15:46 IST

Bihar Election News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की घोषणा से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अहम फैसला लेते हुए 51 पुलिस इंस्पेक्टरों को प्रोन्नति देकर पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) के पद पर नियुक्त कर दिया है. गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार ये पदोन्नतियां बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) की अनुशंसा पर आधारित है. हालांकि राजनीतिक गलियारों में इसे चुनावी रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है.

सीएम नीतीश का बड़ा फैसला

मंगलवार को गृह विभाग ने एक अधिसूचना जारी कर 51 निरीक्षकों के नाम जारी किया. जिन्हें अब DSP के रूप में ज़िम्मेदारियां सौंपी जाएंगी. इनमें से कई निरीक्षक वर्षों से पदोन्नति का इंतज़ार कर रहे थे. पदोन्नति के बाद इन अधिकारियों का वेतन लेवल 10 से बढ़ाकर लेवल 11 कर दिया जायेगा. जिससे उनकी सेवा शर्तें और ज़िम्मेदारियां भी बढ़ेंगी. विभाग ने स्पष्ट किया कि ये कदम पुलिस बल में दक्षता और मनोबल बढ़ाने के लिए उठाया गया है.

पदोन्नत होने वालों में पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और दरभंगा जैसे जिलों के निरीक्षक शामिल है. हालांकि पूरी सूची गृह विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है. लेकिन प्रमुख नामों में राजकुमार साह, अजय कुमार सिंह, रानी कुमारी और अन्य शामिल हैं। ये पदोन्नतियां बिहार पुलिस के इतिहास में एक साथ हुई सबसे बड़ी पदोन्नतियों में से एक मानी जा रही है.

चुनाव की घोषणा जल्द हो सकती है

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव अक्टूबर-नवंबर में होने की उम्मीद है. हाल ही में ऐसी खबरें आई थीं कि चुनाव आयोग की एक टीम दशहरा के बाद बिहार का दौरा कर सकती है. जहां वे चुनाव तैयारियों की समीक्षा करेगी और उसके बाद चुनाव की तारीखों की घोषणा की जा सकती है.

UPSC Result 2025: यूपीएससी IES, ISS का फाइनल नतीजे घोषित, जानें कैसे चेक करें

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?