Live
Search
Home > राज्य > बिहार > ‘मैं असहज था, पैसा देकर हटाया’, शादी समारोह के वायरल वीडियो में डांसर संग दिखे समस्तीपुर के डिप्टी मेयर

‘मैं असहज था, पैसा देकर हटाया’, शादी समारोह के वायरल वीडियो में डांसर संग दिखे समस्तीपुर के डिप्टी मेयर

Ram Balak Paswan Dance: समस्तीपुर में एक शादी समारोह का वीडियो सामने आया है. जहां एक डांसर भोजपुरी गानों पर ठुमके लगाती दिखाई दे रही है. इस वीडियो में समस्तीपुर के डिप्टी मेयर भी दिखाईं दिए.

Written By: shristi S
Last Updated: 2025-12-04 23:10:27

Samastipur Deputy Mayor Viral Video: बिहार के समस्तीपुर जिले से एक ऐसी खबर आई है, जिसने बिहार की राजनीति गलियारों को गर्म कर दिया है. दरअसल जिले से एक शादी का वीडियो सामने आया, जिसमें एक डांसर भोजपुरी गाने पर नाच रही है. वह कुछ लोगों के पास जाती है और डांस मूव्स करती है. वीडियो में डांसर के साथ दिख रहे लोगों में से एक नगर निगम के डिप्टी मेयर राम बालक पासवान हैं. राम बालक पासवान हाल ही में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रशांत किशोर की जन सूरज पार्टी के उम्मीदवार भी थे. अब आइए जानें कि इस पूरे मामले पर राम बालक पासवान का क्या कहना हैं?

वीडियो में क्या दिखा?

समस्तीपुर के 51 सेकंड के वीडियो में बैकग्राउंड में भोजपुरी सिंगर नीलकमल सिंह का गाना “कमरिया गोले, गोले… डोले राजा जी” बज रहा है. वीडियो में, एक डांसर राम बालक पासवान और एक शादी के फंक्शन में आगे की लाइन में बैठे एक दूसरे आदमी के बीच बैठी दिख रही है. डांसर कुर्सी पर बैठकर डांस करती दिख रही है, जबकि राम बालक पासवान कई बार अपना चेहरा छिपाते दिख रहे हैं। कुछ सेकंड बाद, राम बालक पासवान आराम से बैठ जाते हैं और बैठे रहते हैं.

थोड़ी देर बाद, राम बालक पासवान अपना वॉलेट निकालते हैं, 200 रुपये का नोट निकालते हैं, और किसी और को बुलाते हैं. जब वह आदमी नहीं आता है, तो राम बालक उठते हैं और 200 रुपये का नोट उस आदमी को थमा देते हैं. वीडियो के आखिर में, एक आदमी राम बालक पासवान के सामने शराब की बोतल लेकर डांस करता दिख रहा है। जैसे ही राम बालक पासवान 200 रुपये का नोट लेकर उठते हैं, शराब की बोतल लेकर डांस कर रहा अधेड़ उम्र का आदमी उनकी कुर्सी पर बैठ जाता है.

वायरल वीडियो पर क्या कहा डिप्टी मेयर ने?

जानकारी के मुताबिक, इस मामले पर डिप्टी मेयर का कहना है कि यह एक शादी समारोह का वीडियो है. शादी समारोह का एक वीडियो है. हम लोग लोकप्रिय हैं. जनप्रतिनिधि हैं, तो लोगों से मिलते-जुलते रहते हैं. मांगलिक समझ में शिरकत करते रहते हैं लेकिन मेरे बगल में नाचने वाली को बैठाया गया उसे दौरान मुझे असज महसूस हुआ मैं काफी बचने का कोशिश करता रहा फिर भी वह नहीं हटी ,तो मैं पैसा देने के बहाने वहां से निकल गया हालांकि शराब पार्टी पर वह बसे हुए कहा कि सार्वजनिक जीवन वाले लोगों को कितना कष्ट होता है और वह कष्ट दिल में छुपा होता है इसलिए कुछ नहीं कर पाए .

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?