Tej Pratap Bunglow: बिहार में भी यूपी की तरह सरकारी बंगले में टोटी कांड हो गया है, यहां आरोप लालू प्रसाद के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर हैं, जिन्होंने सरकारी बंगला खाली किया, तो उसमें कोई भी फर्नीचर और पंखा तक नहीं है. छत का प्लास्टर उखड़ा हुआ है.
खाली आवास में हुआ टोटी कांड
मंत्री लखींद्र पासवान को बंगला मिला है, जिसे वो खंडहर बता रहे हैं. बंगले से इंडिया न्यूज संवाददाता शैलेंद्र की यह एक्सक्लूसिव ग्राउंड रिपोर्ट है. तेज प्रताप के खाली आवास में टोटी कांड हो गया है.
खंडहर के रूप में मिला बंगला
तेज प्रताप के खाली किए बंगले में कुछ नहीं मिला है. फर्नीचर और पंखा तक नहीं मौजूद नहीं है. यह बंगला मंत्री लखींद्र पासवान का एलाट हुआ है. मंत्री का आरोप है कि यह बंगला उन्हें खंडहर के रूप में मिला है. इस बंगले में वायरिंग उखड़ी हुई है, जितने AC लगे, वो निकले हुए है। फर्नीचर के नाम पर एक कुर्सी तक नहीं है.
नई सरकार गठन के बाद
बिहार में नई सरकार बनने के बाद लालू परिवार के लिए बड़ा झटका दियागया था. भवन निर्माण विभाग ने दो महत्वपूर्ण लोगों के सरकारी आवासों को खाली कराने का नोटिस जारी किया था. इनमें राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव का आवास शामिल था.
लखेंद्र कुमार रौशन को बंगला आवंटित
तेज प्रताप यादव का यह आवास अब अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग के मंत्री लखेंद्र कुमार रौशन को आवंटित कर दिया गया था. भवन निर्माण विभाग ने ये आवंटन नई सरकार गठित होने के बाद मंत्रियों को सुविधा देने के उद्देश्य से किए थे.