Live
Search
Home > राज्य > बिहार > तेज प्रताप यादव की घर वापसी? दही-चूड़ा भोज का न्योता, भाई तेजस्वी समेत पूरे परिवार से मिले, तस्वीरे वायरल

तेज प्रताप यादव की घर वापसी? दही-चूड़ा भोज का न्योता, भाई तेजस्वी समेत पूरे परिवार से मिले, तस्वीरे वायरल

Tej Pratap Meets Family: तेज प्रताप यादव लंबे अरसे के बाद अपने पूरे परिवार से मिले. भाई तेजस्वी समेत तेज प्रताप ने पिता लालू और मां राबड़ी से भी मुलाकात की और साथ उन्हें दही-चूड़ा भोज के लिए आमंत्रित भी किया.

Written By: Shristi S
Last Updated: January 13, 2026 21:44:32 IST

Tej Pratap Yadav Family Meeting: तेज प्रताप यादव, जिन्हें अपनी कथित गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव के साथ तस्वीरों की वजह से लालू परिवार और RJD पार्टी से छह साल के लिए निकाल दिया गया था, आज लंबे समय बाद अपने परिवार वालों से मिले. तेज प्रताप यादव अपनी मां राबड़ी देवी, पिता लालू यादव, भाई तेजस्वी और अपनी भतीजी समेत परिवार के दूसरे सदस्यों से मिले. तेज प्रताप यादव ने खुद इस मुलाकात की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर कीं. तस्वीरों में दिख रहा है कि यह मुलाकात बहुत अच्छे माहौल में हुई. ऐसे में चलिए विस्तार से जानें पूरी खबर.

तेज प्रताप ने अपनी पोस्ट में क्या लिखा?

तेज प्रताप यादव ने अपने सोशल मीडिया X पर पोस्ट में लिखा कि आज, मैं अपने पिता लालू प्रसाद यादव और मां राबड़ी देवी से उनके 10 सर्कुलर रोड वाले घर पर मिला और उनका आशीर्वाद लिया. मैं अपने छोटे भाई और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी से भी मिला और उन्हें कल, 14 जनवरी को मकर संक्रांति के मौके पर होने वाले ‘ऐतिहासिक दही-चूड़ा भोज’ कार्यक्रम में आने का न्योता दिया. आज मुझे अपनी प्यारी भतीजी कात्यायनी को गोद में लेने का भी शानदार मौका मिला.

परिवार से मिले तेज प्रताप यादव

तेज प्रताप यादव अपने माता-पिता और भाई से मिले. हालांकि, यह मुलाकात चूड़ा-दही भोज के न्योते से जुड़ी थी. यह कहना मुश्किल है कि तेज प्रताप का अगला राजनीतिक कदम क्या होगा, क्योंकि उन्होंने अपने माता-पिता और भाई से मिलने से पहले आज डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के भोज में भी हिस्सा लिया था.

14 जनवरी को तेज प्रताप के घर दही-चूड़ा भोज

तेज प्रताप 14 जनवरी को पटना में अपने घर पर दही-चूड़ा भोज का आयोजन कर रहे हैं. इसके लिए तेज प्रताप पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, विधान परिषद के चेयरमैन अवधेश नारायण सिंह और HAM पार्टी के नेता और मंत्री संतोष सुमन से मिलकर उन्हें न्योता दे चुके हैं.

MORE NEWS

मकर संक्रांति के दिन किन चीजों का दान करना होता है शुभ क्यों 4 दिन मनाया जाता है पोंगल का त्योहार? क्या आपने मानुषी छिल्लर का साड़ी में संस्कारी लुक देखा? सनस्क्रीन को डेली स्किन केयर रूटीन में शामिल करने के कारण सेहत के लिए पावर बूस्टर सुपरफूड्स