Chhattisgarh English Teacher Viral Video: बच्चों का भविष्य संवारने के लिए मां-बाप उन्हें स्कूल भेजते हैं. लेकिन अगर आपको पता चले कि मास्टर जी आपके बच्चों और देश के भविष्य (English Teacher Viral Video) को गलत पढ़ाई पढ़ा रहे हैं. तो शिक्षा के इस आधार पर तो सवाल उठना तय है. ऐसी ही एक खबर सामने आई है छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से. यहां के एक स्कूल में मास्टर जी बच्चों को अंग्रेजी का ज्ञान गलत दे रहे हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है.
मुश्किल में बच्चों का भविष्य
रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला प्राथमिक शाला मचांड़ान्ड कोगवार का है. यहां एक सहायक शिक्षक प्रवीण टोप्पो छात्रों को अंग्रेजी की गलत Spelling पढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि मास्टर साहब कक्षा में बच्चों को शरीर के अंगों ने नाम पढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन इस दौरान वह स्पेलिंग में गंभीर गलतियां भी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. मास्टर जी Nose (नाक) को शिक्षक ‘NOGe’ , Eye (आंख) को ‘Iey’ और Ear (कान) को ‘Eare’ लिख कर बच्चों के पढ़ा रहे हैं. शिक्षक की यह गलतियां कैमरे में कैद हो गई हैं. जिसका वीडियो वायरल होने के बाद उच्च शिक्षा अधिकारियों तक पहुंच गया है.
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।
वायरल वीडियो में शिक्षक छात्रों को “Nose = Noge”और “Eye = Iey” सिखाते दिखाई दे रहे थे।
इस वीडियो को देखकर शिक्षा विभाग में एक्शन लिया है।pic.twitter.com/RKh6mqP3Gi— Critical Citizen (@criticalctzn) November 16, 2025
शिक्षा विभाग बताया गंभीर चूक
शिक्षा विभाग ने इसे गंभीर चूक बताया है. साथ ही बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ मानते हुए शिक्षक के खिलाफ गंभीर कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया गया है. विभाग ने स्कूल में नया और योग्य शिक्षक भेजने की भी प्रक्रिया शुरु कर दी है. ताकी बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो.
आग की तरह वायरल हुआ वीडियो
यह वीडियो (Viral Video) सोशल मीडिया तमाम अकाउंट से पोस्ट किया जा चुका है. @criticalctzn एक्स अकाउंट से 16 नवंबर को यह वीडियो शेयर किया गया था. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि “छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है.वायरल वीडियो में शिक्षक छात्रों को “Nose = Noge”और “Eye = Iey” सिखाते दिखाई दे रहे थे. इस वीडियो को देखकर शिक्षा विभाग में एक्शन लिया है.
अलग-अलग रिएक्शन दे रहे लोग
एक यूजर ने लिखा-“जब शिक्षक ही गलत पढ़ाएं, तो सजा नहीं पूरी व्यवस्था की पढ़ाई पर सवाल खड़े हो जाते हैं.” दूसरे यूजर ने लिखा- “बहुत ही चिंता की बात है, ऐसे गलत उच्चारण पढाकर बच्चों की बुनियाद बिगाड़ सकती है विभाग का एक्शन बिल्कुल सही लगता है ताकि शिक्षा की गुणवत्ता बनी रहे!” एक और यूजर ने लिखा “सही किया, अगर बच्चों को आप इस तरह पढ़ाओगे तो बच्चों का भविष्य खराब होगा.”