Live
Search
Home > राज्य > छत्तीसगढ़ > DSP Kalpana Verma: कौन हैं ये महिला अफसर? बिजनेसमैन को ‘प्यार के जाल’ में फंसाने के आरोपों से मचा हंगामा

DSP Kalpana Verma: कौन हैं ये महिला अफसर? बिजनेसमैन को ‘प्यार के जाल’ में फंसाने के आरोपों से मचा हंगामा

Who is DSP Kalpana Verma: छत्तीसगढ़ की एक महिला पुलिस अधिकारी पर एक बिजनेसमैन ने सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. जिसके बाद यह अधिकारी डीएसपी कल्‍पना वर्मा काफी चर्चा में हैं. तमाम लोग यह जानना चाहते हैं कि आखिरी डीएसपी कल्‍पना वर्मा हैं कौन? वह कब डीएसपी बनीं और वर्तमान में उनकी पोस्‍टिंग कहां है? तो आइए आपको बताते हैं उनकी पूरी कहानी...

Written By: Mohammad Nematullah
Last Updated: December 11, 2025 12:27:40 IST

DSP Kalpana Verma: एक युवा महिला पुलिस अधिकारी कल्पना वर्मा आजकल सुर्खियों में है. रायपुर के एक बिजनेसमैन दीपक टंडन ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं, उनका दावा है कि कल्पना ने उन्हें लव अफेयर में फंसाकर लगभग 2.5 करोड़ रुपये, एक कार, एक हीरे की अंगूठी और लाखों रुपये के गहने ऐंठे है. यह मामला इतना गंभीर है कि इसने पुलिस फोर्स की ईमानदारी पर सवाल खड़े कर दिए है. कल्पना वर्मा ने इन आरोपों से पूरी तरह इनकार किया है, इन्हें बेबुनियाद और राजनीतिक साजिश बताया है. आइए आपको बताते हैं कल्पना वर्मा की पूरी कहानी…

कौन हैं कल्पना वर्मा: वह कब और कैसे DSP बनीं?

कल्पना वर्मा छत्तीसगढ़ पुलिस में एक युवा महिला अधिकारी है. उनका पूरा नाम कल्पना वर्मा है और वह 2016-17 बैच की अधिकारी हैं, यानी उन्होंने 2016-17 में छत्तीसगढ़ पुलिस ज्वाइन की थी. शुरुआती दिनों में वह CSP माना पुलिस स्टेशन और रायपुर में ATS (एंटी-टेररिस्ट स्क्वाड) से जुड़ी थी. बाद में उन्हें कई जगहों पर DSP (डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस) के पद पर तैनात किया गया है. फिलहाल वह छत्तीसगढ़ के एक संवेदनशील जिले दंतेवाड़ा में DSP के पद पर तैनात है. यह इलाका नक्सली हिंसा की वजह से हमेशा हाई-प्रोफाइल रहता है. कल्पना वर्मा को छत्तीसगढ़ में एक सीनियर महिला DSP के तौर पर जाना जाता है, लेकिन उनके शुरुआती जीवन, जन्मतिथि, बचपन, स्कूलिंग या शिक्षा के बारे में कोई सार्वजनिक जानकारी उपलब्ध नहीं है.

भाई का आया जिक्र

कल्पना वर्मा के परिवार के बारे में भी कोई वेरिफाइड सार्वजनिक रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है. इस विवाद में बिजनेसमैन दीपक टंडन ने उनके भाई का जिक्र किया है. आरोप है कि कल्पना ने अपने भाई के लिए होटल खोलने के नाम पर उनसे करोड़ों रुपये ऐंठे. रिपोर्ट्स में उनके भाई का नाम होटल रजिस्ट्रेशन से जोड़ा गया है.

पहले भी चर्चा में रही हैं कल्‍पना वर्मा

कल्पना वर्मा पहले भी सुर्खियों में रह चुकी हैं. कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान, एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें मौजूदा गृह मंत्री विजय शर्मा और कुछ सीनियर बीजेपी नेता किसी मामले को लेकर ज्ञापन देने गए थे, लेकिन कल्पना वर्मा अपने मोबाइल फोन में व्यस्त दिखीं. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हुई थी और इससे उनकी एक आम इंसान वाली इमेज बनी थी, लेकिन अब वे पुरानी बातें बीत चुकी है. 2017 बैच की होने के बावजूद वह जहां भी पोस्टेड रहीं, रायपुर से लेकर दंतेवाड़ा तक, हमेशा सुर्खियों में रहीं है.

बिजनेसमैन का आरोप: ‘लव ट्रैप’ में ₹2.5 करोड़ की ठगी

रायपुर के बिजनेसमैन दीपक टंडन ने खमरडीह पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. उनका आरोप है कि 2021 में एक दोस्त के जरिए उनकी मुलाकात कल्पना वर्मा से हुई थी. फिर कल्पना उन्हें लगातार कॉल करने लगी और उनसे मिलने लगी. वे घंटों होटलों में बैठते थे और देर रात तक वीडियो कॉल पर बात करते थे. धीरे-धीरे वे करीब आ गए, और दीपक को प्यार हो गया. कल्पना अलग-अलग बहाने बनाकर पैसे और गहने मांगने लगी. दीपक ने उसकी हर मांग पूरी की है. पिछले तीन सालों में कल्पना ने कथित तौर पर उनसे ₹2 करोड़ कैश, एक लग्जरी कार, ₹12 लाख की हीरे की अंगूठी, ₹5 लाख के सोने के गहने, ₹1 लाख का ब्रेसलेट और एक होटल प्रॉपर्टी की ओनरशिप हड़प ली है. कुल कथित धोखाधड़ी ₹2.5 करोड़ से ज़्यादा की है. दीपक का दावा है कि कल्पना ने अपने भाई को होटल खोलने में मदद करने के नाम पर भी उनसे करोड़ों रुपये ऐंठे. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उसने उन पर अपनी पत्नी को तलाक देने का दबाव डाला है. जब दीपक ने मना किया और अपने पैसे और सामान वापस मांगे, तो उसने कथित तौर पर एक पुलिस अधिकारी के तौर पर अपनी पोजीशन का इस्तेमाल करके उन्हें धमकी दी. WhatsApp चैट को सबूत के तौर पर पेश किया गया है. दीपक यह भी आरोप लगाते हैं कि कल्पना के कई सीनियर पुलिस अधिकारियों से करीबी संबंध हैं, इसीलिए वह उन्हें लगातार धमकी देती है.

MORE NEWS