चार दिन से लापता था युवक
नदी से मिला अज्ञात शव
हरीओम की गुमशुदगी की खबर सुनकर पुलिस ने उनके परिजनों को शव पहचानने बुलाया। शव की दाढ़ी, रंग, कद-काठी और हाथ पर बने “आर” टैटू को देखकर परिजनों ने उसे हरीओम मान लिया। इसके बाद पुलिस ने मर्ग पंचनामा किया, शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया।
आधी रात को लौटा “मृतक”
इसी बीच रात करीब बारह बजे अचानक मोहल्ले के लोगों ने देखा कि हरीओम पैदल-पैदल घर की ओर आ रहा है। पहले तो लोगों को यकीन नहीं हुआ और वे भूत-भूत कहकर भागने लगे। लेकिन जब हरीओम ने पास आकर बताया कि वह जीवित है और नाराज होकर कहीं चला गया था, तब जाकर सबके होश ठिकाने आए।