सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने रायपुर सेंट्रल जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा दिए हैं. इस वीडियो में एक युवती को जेल में बंद प्रेमी से मिलने के दौरान रील बनाते हुए देखा गया है. यह वीडियो कई प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है. हैरानी की बात यह है कि जेल में मोबाइल फोन ले जाना सख्त मना होता है, इसके बावजूद युवती वीडियो बनाती नजर आ रही है. इस घटना के सामने आने के बाद लोग जेल की सुरक्षा और नियमों को लेकर कई तरह से सवाल उठा रहे हैं. चलिए जानते हैं फोन यूज करने पर क्या होते हैं जेल के सख्त नियम.
क्या है वायरल वीडियो?
इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में एक लड़की दिख रही है. क्लिप में, लड़की कहती है कि वह जेल रायपुर सेंट्रल जेल में बंद अपने प्रेमी से उसके जन्मदिन पर मिलने आई है. वह जेल के मीटिंग रूम से एक रील रिकॉर्ड करती है. जेल परिसर के अंदर मोबाइल फोन प्रतिबंधित हैं, जिससे जेल में आने वालों की स्क्रीनिंग और तलाशी प्रक्रियाओं पर सवाल उठ रहे हैं. वीडियो में बाद में देखा जाता है कि वह जेल में बंद अपने प्रेमी को भी दिखाती है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद जेल अधिकारियों ने कहा कि वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि वीडियो कब रिकॉर्ड किया गया था और उन्होंने घटना की जांच के आदेश दिए हैं.
A video allegedly showing a minor girl visiting her boyfriend inside Raipur Central Jail has gone viral, raising concerns over prison security.
In the clip, the girl says she has come to meet her partner on his birthday and records a reel from the jail’s meeting room.
Mobile… pic.twitter.com/rKz36ZUBqY
— The Siasat Daily (@TheSiasatDaily) January 30, 2026
जेल में फोन चलाने पर क्या होती है कार्रवाई?
जेल के अंदर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रानिक गैजेट को ले जाना बिल्कुल मना है. चाहे वह खुद कैदी हो या कोई आम आदमी. जेल के नियमों के अनुसार, अगर कैदी से मिलने आया कोई व्यक्ति नियम तोड़ते हुए पकड़ा जाता है या प्रतिबंधित चीजों का इस्तेमाल करता हुआ पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है. दोषी साबित होने पर उसे तीन साल तक की जेल हो सकती है, या 25 हजार रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया जा सकता है, या फिर दोनों सजा एक साथ भी दी जा सकती हैं. वहीं कैदी के पास अगर फोन पकड़ा जाता है, तो उसकी सजा तीन साल बढ़ सकती है और उसकी छुट्टी रद्द हो सकती है.