वायरल पोस्टर से शुरुआत
पोस्टर वायरल होते ही मामला राजनीति के गलियारों तक पहुंच गया. कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर अश्लीलता को बढ़ावा देने का आरोप लगाया, वहीं भाजपा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए पलटवार किया. विवाद के बीच पुलिस पर दबाव बढ़ा और छानबीन की प्रक्रिया तेज कर दी गई.
पुलिस की जांच
मुख्य हैंडलर की गिरफ्तारी
पार्टी रद्द लेकिन क्लब-होटलों पर कार्रवाई
जांच में आठ क्लब और कई रेस्टोरेंट-ढाबे देर रात तक खुले मिले, जहां शराब भी परोसी जा रही थी. पुलिस ने इन संस्थानों के खिलाफ पंचनामा तैयार किया और कलेक्टर को आबकारी अनुज्ञप्ति रद्द करने की सिफारिश भेजी.