Live
Search
Home > राज्य > दिल्ली > Beating Retreat Ceremony: आज दिल्ली में ट्रैफिक डायवर्जन, कई सड़कें रहेंगी बंद, ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी जारी

Beating Retreat Ceremony: आज दिल्ली में ट्रैफिक डायवर्जन, कई सड़कें रहेंगी बंद, ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी जारी

Beating Retreat Ceremony: दिल्ली में दोपहर 2 बजे से लेकर रात के 9:30 बजे तक कई रास्तों को बंद किया गया है और कई के रूट में बदलाव हुए हैं. घर से निकलने से पहले चेक करें.

Written By: Vipul Tiwary
Last Updated: January 29, 2026 06:37:46 IST

Mobile Ads 1x1

Beating Retreat Ceremony: राजधानी दिल्ली में बीटिंग रिट्रीट समारोह का आज आयोजन किया जा रहा है, जिसे देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. कई रास्तों को डायवर्ट किया गया है तो कई सड़कों को बंद कर दिया गया है. यदि आप भी दिल्ली की सड़कों पर कहीं जाने की सोच रहें हैं तो घर से निकलने के पहले रूट चेक कर लें.

बीटिंग रिट्रीट समारोह विजय चौक पर होगा आयोजित 

गणतंत्र दिवस समारोह, 2026 के समापन के अवसर पर बीटिंग रिट्रीट समारोह बृहस्पतिवार यानी आज विजय चौक पर आयोजित होगा. इस खास मौके पर राष्ट्रपति भवन, नार्थ ब्लाक, साउथ ब्लाक और संसद भवन की आकर्षक लाइटिंग देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचेंगे. जिसकी वजह से दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कुछ खास यातायात व्यवस्था और प्रतिबंधों को लागू किया है. ये प्रतिबंध आज दोपहर 2 बजे से रात 9:30 बजे तक लागू रहेंगे. ट्रैफिक पुलिस ने पहले से ही एडवाइजरी जारी कर लोगों से सही यात्रा के लिए योजना बनाने की अपील की है.

यह प्रतिबंध कब से कब तक लागू होगा

ट्रैफिक पुलिस के आधार पर, आज 29 जनवरी को दोपहर के 2 बजे से रात 9:30 बजे तक विजय चौक और उसके आसपास के इलाकों में ट्रैफिक पूरी तरह बाधित रहेगा. ऐसे में राष्ट्रपति भवन, नॉर्थ ब्लॉक, साउथ ब्लॉक और संसद भवन के आसपास सुरक्षा और समारोह को देखते हुए वाहनों की आवाजाही सीमित रहेगी। इस दौरान विजय चौक आम रास्तों के लिए पूरी तरह बंद रहेगा.

कौन से रास्ते बंद रहेंगे

सुनहरी मस्जिद गोल चक्कर से लेकर कृषि भवन गोल चक्कर तक, रफी मार्ग पर और कृषि भवन गोल चक्कर से विजय चौक की ओर रायसीना रोड पर वाहन प्रतिबंधित है. इसके अलावा दारा शिकोह रोड गोल चक्कर, कृष्ण मेनन मार्ग गोल चक्कर और सुनहरी मस्जिद गोल चक्कर से विजय चौक की ओर वाहनों की आवाजाही पर भी रोक रहेगी. 

विजय चौक से सी-हेक्सागन तक कर्तव्य पथ भी आम जनता के लिए बंद रहेगा. इसको देखते हुए आप सही प्लानिंग करने के बाद ही घर से निकलें.

कई रुटों में बदलाव

एडवाइजरी में यह भी बताया गया है कि जो बस वाले यात्री है उनके रास्तों को डायवर्ट किया गया है. साथ ही यह भी बताया गया है कि अन्य बसों के मार्गों में भी बदलाव किया जाएगा. 

MORE NEWS

More News