Indigo Flight and Hygiene Emergency: दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो की एक उड़ान में घंटों की देरी होने की वजह से यात्रियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस दौरान एक पिता ने अधिकारियों से गुहार लगाते हुए कहा कि उन्हें अपनी बेटी के लिए एक सैनिटरी पैड चाहिए. यह घटना विमानन कंपनी की अव्यवस्था और लंबी देरी के दौरान यात्रियों के लिए मूलभूत सुविधाओं की कमी को पूरी तरह से उजागर करती है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेज़ी से वायरल हो रहा है.
आखिर क्या है उड़ान में देरी की वजह?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना तब सामने आई जब इंडिगो की एक फ्लाइट निर्धारित समय से कई घंटों की देरी से चल रही थी. इस दौरन उड़ान भरने की प्रतीक्षा में यात्री एयरपोर्ट पर ही बुरी तरह से फंस गए. तो वहीं, लंबे इंतज़ार के बाद यात्रियों, लेकिक खासकर बच्चों और महिलाओं को मूलभूत सुविधाओं की कमी का सबसे ज्यादा सामना करना पड़ा.
यहां देखें पूरा वीडियो
My brother went back to flat from airport, he was going to attend a marriage in delhi. Now indigo flight has been cancelled nd the flight of Vistara which was scheduled after two days from Delhi to Mumbai will not refund him. Baithe bithaye 14000 ka loss.
pic.twitter.com/DxbZBB99xE— Pahadi Voice (🏔️Xac🌲) (@HimalayanRoars) December 5, 2025
पिता की अपील के बाद कई सवाल हुए खड़े
उड़ान में देरी होने की वजह से फंसे यात्रियों में से एक पिता ने इंडिगो एयरलाइन के ग्राउंड स्टाफ से अपनी बेटी की ज़रूरत के बारे में बातचीत की. उनकी बेटी को अचानक सैनिटरी पैड की ज़रूरत पड़ गई. तो वहीं, दूसरी तरफ इतनी लंबी देरी होने के वजह बाहर जाकर आवश्यक वस्तु खरीदना भी संभव नहीं हो पा रहा था. पिता की यह गुहार सोशल मीडिया पर अब खूब सुर्खियां बटोर रही है, जिसने यात्रियों की सुविधाओं को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
मामले में लोगों ने उठाए गंभीर सवाल
ज्यादा देर होने की वजह से एयरलाइनों के पास महिलाओं के लिए आवश्यक स्वच्छता उत्पादों (Sanitary Products) जैसी मूलभूत सुविधाओं का किसी प्रकार का कोई आपातकालीन प्रावधान (Emergency Provision) होता है? यात्रियों को इतने लंबे समय तक बिना किसी जानकारी के फंसे रहने देना एयरलाइन के ग्राहक सेवा मानकों पर भी कई सवाल खड़े कर देता है.
यह घटना एक बार फिर से दर्शाती है कि विमान में लंबी देरी न सिर्फ यात्रा के कार्यक्रम को पूरी तरहे से बाधित करती है, बल्कि यह यात्रियों के लिए स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थितियों को भी जन्म देती है, जिस पर एयरलाइन अधिकारियों को ज्यादा संवेदनशील होने की ज़रूरत है. फिलहाल, इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोग जमकर प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.