158
Delhi Blast Red Fort Metro Station: राजधानी दिल्ली में सोमवार को लाल किले के पास कार में तेज धमाका हुआ था, जिसके बाद पूरे देश में हड़कंप मच गया, इस धमाके में 9 लोगों की जान जा चुकी है, इसके बाद राजधानी दिल्ली में हाई अलर्ट पर है. दिल्ली पुलिस जांच में जुट गई है. इस हादसेे में 3 से 4 गाड़ियों में भी आग लग गई थी, ऐसे में आइए जानें कि आज दिल्ली में कौन सा मेट्रो स्टेशन बंद रहेगा.
बंद रहेगा ये मेट्रो स्टेशन
अगर आप भी पुरानी दिल्ली जानें कि सोच रहे है तो यह प्लान कैंसल कर दीजिए क्योंकि आज लाल किला मेट्रो स्टेशन बंद रहेगा. साथ ही लाल किला भी करीब 3 दिन तक बंद रहेगा, इस दौरान किसी भी पर्यटक या नागरिक को परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. अधिकारियों का कहना है कि यह निर्णय पूरी तरह से एहतियाती उपाय के तौर पर लिया गया है ताकि निरीक्षण और सुरक्षा में कोई बाधा न आए.
ये रुट भी रहेंगे प्रभावित
बता दें कि विस्फोट के तुरंत बाद, दिल्ली पुलिस ने सभी संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है. IGI एयरपोर्ट, इंडिया गेट, संसद भवन और सीमावर्ती इलाकों में जाँच कड़ी कर दी गई है. हर वाहन की जाँच की जा रही है और पुलिस ने जनता से किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की है.