Rohini Encounter: दिल्ली के रोहिणी से सनसनी भरा एक मामला सामने आ रहा है. दरअसल, यहां बुध विहार में शुक्रवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच अच्छी खासी मुठभेड़ हो गई. इस दौरान दो बदमाश पुलिस की गोली का शिकार हुए और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीमें बनाई गई हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बुध विहार थाना प्रभारी करुणा सागर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बदमाशों को गिरफ्तार किया। अधिकारी ने जानकारी दी कि टीम ने हथियारबंद बदमाशों को घेरने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोलियां चला दीं।
बड़ी वारदात को देने वाले थे अंजाम
पुलिस का कहना है कि ऐसी सूचना मिली थी कि पांच संदिग्ध बदमाश इलाके में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. ये अपराधी रोहिणी इलाके में किसी बड़ी वारदात की साजिश रच रहे हैं. इस दौरान जैसे ही पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने गोलियां चला दीं. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी मोर्चा संभाला और बदमाशों को घेर लिया. गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान गोगी गैंग के सदस्यों के रूप में हुई है.
गोगी गैंग से है ताल्लुक
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गोगी गैंग दिल्ली-एनसीआर में काफी एक्टिव है. इस गिरोह के सदस्य अक्सर हत्या, लूट, रंगदारी और सुपारी किलिंग जैसी वारदातों को अंजाम देते रहते है. पुलिस लंबे समय से इस गिरोह की गतिविधियों पर नजर रखे हुए है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस ऑपरेशन का मुख्य मकसद इलाके में बढ़ती गैंगवार की घटनाओं पर रोक लगाना था. गोगी गैंग से जुड़े अपराधियों की गिरफ्तारी को बड़ी सफलता माना जा रहा है, क्योंकि हाल ही में गैंग के कुछ सदस्य जेल से बाहर आकर फिर से सक्रिय हो गए थे.