Live
Search
Home > राज्य > दिल्ली > दिल्ली में 2 दिन बाद पड़ेगी कड़ाके की ठंड! कोहरे के साथ कई जगह भारी बारिश की चेतावनी, जानें मौसम का हाल

दिल्ली में 2 दिन बाद पड़ेगी कड़ाके की ठंड! कोहरे के साथ कई जगह भारी बारिश की चेतावनी, जानें मौसम का हाल

Delhi Weather Today: दिल्ली में मौसम तेज़ी से बदलने वाला है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में कड़ाके की ठंड की चेतावनी जारी की है. दिल्ली में कम से कम और ज़्यादा से ज़्यादा तापमान दोनों में गिरावट आएगी, जिससे ठंड बढ़ेगी.

Written By: Mohammad Nematullah
Last Updated: December 3, 2025 10:05:57 IST

Delhi Weather Today: दिल्ली-NCR में मौसम तेज़ी से बदलने वाला है. मौसम विभाग ने यह चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने तमिलनाडु समेत दक्षिण भारत के कई राज्यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक अगले कुछ दिनों में पारा तेज़ी से गिरेगा, जिससे शीतलहर और तेज होगी. नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम जैसे इलाकों में भी पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का असर दिखेगा. इस बीच प्रदूषण कम नहीं हुआ है, आनंद विहार और चांदनी चौक जैसे इलाकों में AQI लगातार 400 के पार बना हुआ है.

दिल्ली में मौसम का हाल

दिल्ली में पारा गिरकर 7.8 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है. दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी कोहरे की चादर छाई हुई है. मौसम विभाग ने 5 दिसंबर के लिए शीतलहर की चेतावनी जारी की है. न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक गिर सकता है. हालांकि दिल्ली-NCR में तुरंत बारिश की कोई संभावना नहीं है, लेकिन हवा के प्रदूषण से राहत के कोई संकेत नहीं है. उसके बाद 6 दिसंबर से और घना कोहरा छाने की चेतावनी है.

कम से कम – ज़्यादा से ज़्यादा टेम्परेचर

नोएडा – 10 डिग्री – 23 डिग्री
गाजियाबाद – 11 डिग्री – 25 डिग्री
मेरठ – 8 डिग्री – 25 डिग्री
गुरुग्राम – 15 डिग्री – 24 डिग्री

दिसंबर का सबसे ठंडा दिन

दिसंबर का पहला दिन दिल्ली में अब तक का सबसे ठंडा दिन रहा, जिसमें पारा 5.7 डिग्री तक गिर गया है. हालांकि 2 दिसंबर को कम से कम टेम्परेचर में बढ़ोतरी हुई है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से 2 से 4 दिसंबर के बीच मौसम नॉर्मल रहेगा. इंडिया मेटियोरोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) का कहना है कि 5 दिसंबर से मौसम फिर बदलेगा और राजधानी में लोगों को कड़ाके की ठंड पड़ सकती है.

कोल्ड वेव अलर्ट

मेटियोरोलॉजी और क्लाइमेट चेंज के हेड महेश पलावत का कहना है कि गर्मी के बाद अगले 1-2 दिनों में टेम्परेचर फिर से तेज़ी से गिरेगा. दिसंबर के दूसरे हफ्ते से कोल्ड वेव शुरू हो जाएगी. टेम्परेचर में गिरावट और तेज हवाओं से ठंड बढ़ेगी. हालांकि अगर कोई वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होता है, तो टेम्परेचर फिर से बढ़ सकता है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से हिमालय के ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फबारी होने की उम्मीद है. हालांकि ज़्यादा बर्फबारी न होने की वजह से दिल्ली में बारिश की उम्मीद नहीं है.

उन्होंने कहा कि डिस्टर्बेंस का असर अभी भी दिल्ली के टेम्परेचर पर पड़ सकता है. पिछले साल दिसंबर 2024 में सबसे कम टेम्परेचर 4.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. 2023 में यह 4.9 डिग्री सेल्सियस और 2022 में 5 डिग्री सेल्सियस था. कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का नया दौर शुरू होने से दिल्ली-NCR में कोल्ड वेव और तेज हो जाएगी.

तमिलनाडु में भारी बारिश

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि तमिलनाडु के पास एक डिस्टर्बेंस बन रहा है, जिससे वहां भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. इस बीच साइक्लोन दितवाह कमजोर पड़ रहा है और दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उत्तरी तमिलनाडु और पुडुचेरी से होते हुए दक्षिण-दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है. नेल्लोर, कुड्डालोर और चेन्नई जैसे इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?