Delhi Fire News: देश की राजधानी दिल्ली के संगम विहार में शनिवार (29 नवंबर) को भीषण आग लग गई. आग लगने से तीन लोगों की मौत की खबर सामने आई है. वहीं दो लोगों को घायल होने की भी जानकारी मिली है. तिगड़ी एक्सटेंशन इलाके में शनिवार शाम को यह हादसा हुआ. इस हादसे से पुरे इलाके में शौक का माहौल है. आग किस वजह से लगी और इतनी तेजी से कैसे फैली, इसकी जांच जारी है.
पुलिस को दी गई जानकारी
PCR को शाम 6:24 बजे आग लगने की जानकारी मिली, जिसमें बताया गया कि टिगरी एक्सटेंशन के एक घर में आग लग गई है. पुलिस मौके पर पहुंची, तो देखा कि पूरी बिल्डिंग आग की लपटों में घिरी हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, माना जा रहा है कि आग ग्राउंड फ्लोर पर फुटवियर की दुकान से शुरू हुई और फिर ऊपर की ओर फैल गई.
फायरफाइटर्स मौके पर पहुंचे
आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है. क्राइम और फोरेंसिक टीमों को मौके का मुआयना करने के लिए बुलाया गया है, और सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं. आग लगने का असली कारण अभी पता नहीं चला है और घटना की जांच चल रही है.