कब हुई थी ग्रेप की शुरुआत?
दिल्ली का मौजूदा हाल
DSS देगा प्रदूषण से निपटने में मदद
चार चरणों में लागू होंगी पाबंदियां
स्टेज 1 (AQI 201–300) – खराब श्रेणी
इस स्टेज पर सड़कों पर पानी का छिड़काव और खुले में कचरा जलाने पर रोक लगाई जाएगी.
इस स्टेज पर डीजल जेनरेटरों के इस्तेमाल पर रोक और पार्किंग शुल्क बढ़ाई जाएगी.
इस स्टेज पर ईंट भट्टों, हॉट मिक्स प्लांट और खनन गतिविधियों पर रोक और स्कूल बंद करने तक के निर्णय लिए जाएंगे.
इस स्टेज पर ट्रक और भारी वाहनों का दिल्ली में प्रवेश बंद और निर्माण कार्यों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाई जाएगी.