Delhi-NCR AQI Level Today: राजधानी दिल्ली में जहरीला स्मॉग का कहर जारी है. इंडिया गेट और कर्तव्य पथ जैसे बड़े इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 267 रिकॉर्ड किया गया है. जो “खराब” कैटेगरी में आता है. आनंद विहार और ITO जैसे इलाकों में हालात और भी खराब है. जहां AQI 325 से ज़्यादा हो गया जिसे “बहुत खराब” कैटेगरी में रखा गया है.
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मुताबिक इन इलाकों में जहरीले स्मॉग की एक मोटी परत छाई हुई है. हाल की रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में एयर क्वालिटी चिंताजनक लेवल पर है.
24 दिन बाद एयर क्वालिटी बहुत खराब से खराब हुई
लगातार 24 दिनों से 350 से ज़्यादा एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) के बीच जहरीली हवा में सांस ले रहे राजधानी के लोगों को रविवार सुबह कुछ राहत मिली जब AQI 300 से नीचे 279 पर आ गया है. दिल्ली की तरह NCR में नोएडा में भी AQI 279 रिकॉर्ड किया गया है. ग्रेटर नोएडा में AQI 268 गाजियाबाद में 256 और गुरुग्राम में 245 रिकॉर्ड किया गया है. फरीदाबाद की हवा सबसे साफ रही जिसका AQI 176 रहा, जो मॉडरेट कैटेगरी में आता है.
दिल्ली में एयर क्वालिटी मैनेजमेंट के लिए डिसीजन सपोर्ट सिस्टम के मुताबिक गाड़ियों से होने वाले प्रदूषण का हवा में 18.614% हिस्सा था. इसके अलावा पराली जलाने से होने वाला प्रदूषण 0.967%, कंस्ट्रक्शन एक्टिविटीज से 2.805%, आस-पास की इंडस्ट्रीज से 3.679% और रिहायशी इलाकों से 4.574% था.
CPCB के मुताबिक रविवार को उत्तर-पश्चिम से 5 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चली. अनुमानित मैक्सिमम मिक्सिंग डेप्थ 1000 मीटर थी. वेंटिलेशन इंडेक्स 7000 मीटर प्रति स्क्वायर सेकंड था. इस बीच शाम 4 बजे हवा में PM10 का कंसंट्रेशन 224.7 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर और PM2.5 का 119.1 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर रिकॉर्ड किया गया है.
इस बीच सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) ने अनुमान लगाया है कि सोमवार तक एयर क्वालिटी बहुत खराब कैटेगरी में रहेगी. इससे सांस के मरीजों को दिक्कत होगी. लोगों को आंखों में जलन भी हो सकती है.