GRAP 3 Restrictions: दिल्ली–NCR में GRAP 3 की सारी पाबंदियां खत्म कर दी गई है. वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार देखने के बाद यह फैसला लिया गया है. राजधानी में एक्यूआई बुधवार को 327 रहा. जिसके बाद GRAP 3 हटाने का ऐलान किया गया.
दिल्ली-NCR से हटाया गया GRAP 3
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बुधवार को घोषणा करते हुए कहा कि “मैं सभी दिल्लीवासियों को सूचित करना चाहता हूं कि CAQM के आदेश अनुसार दिल्ली में अब GRAP-3 की पाबंदियां हटा दी गई हैं और राजधानी में GRAP-2 लागू है.“
WFH वालों को जाना पड़ेगा ऑफिस
उन्होंने आगे कहा कि “इसी के तहत दफ़्तरों में 50% Work From Home की व्यवस्था खत्म कर दी गई है और स्कूलों में चल रहा हाइब्रिड मोड भी अब बंद कर दिया गया है. अब आगे से सभी व्यवस्थाएं GRAP-2 के नियमों के अनुसार ही चलेंगी.“ यह नई घोषणा वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) द्वारा जीआरएपी के GRAP 3 के तहत प्रतिबंधों को रद्द करने के तुरंत बाद आई है.
CAQM ने जारी किया आदेश
हालांकि, सीएक्यूएम ने कहा कि “21 नवंबर को अधिसूचित जीआरएपी के पहले और दूसरे GRAP के तहत कार्रवाई जारी रहेगी और पूरे एनसीआर में इसकी कड़ी निगरानी की जाएगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि प्रदूषण का स्तर फिर से न बिगड़े.” सीएक्यूएम के आदेश में कहा गया कि “जीआरएपी की उप-समिति ने वायु गुणवत्ता की स्थिति की समीक्षा की और हाल ही में हुए सुधार को देखते हुए जीआरएपी-3 के उपायों को वापस ले लिया गया.“