Delhi NCR Weather Today : दिल्ली एनसीआर (Delhi-NCR) में सोमवार, 24 नवंबर को तेज धूप ने दिल्लीवालों के पसीने छुड़ा दिए. इस गर्मी ने लोगों के स्वेटर और जैकेट उतारने के लिए मजबूर कर दिया. नवंबर का अंत आ गया है, लेकिन मामूली ठंड ही देखने को मिल रही है. लोगों को कड़कड़ाती ठंड का बेसब्री से इंतजार है. हालांकि अभी सुबह और शाम की ठंड बढ़ती नजर आ रही है. कई बार तो ठिठुरन का भी एहसास हो रहा है. लेकिन, सोमवार का दिन देख दिल्लीवाले ठंड का इंतजार करने लगे हैं.
अगले 5 दिन मौसम का हाल
मौसम विभाग ने अब 30 नवंबर तक के मौसम का पूर्वानुमान जारी किर दिया है. दिल्ली–NCR में अगले 5 दिन मौसम कैसा रहेगा? आज से तापमान गिरना शुरू होने वाला है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान दोनों में गिरावट देखने को मिल सकती है. बीते डेढ़ महीने से दिल्ली एनसीआर में हवाएं और ठंड दोनों बेहद धीमी रफ्तार से चल रहीं हैं. 8 किलोमीटर से लेकर 19 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार ही दर्ज की गई है. वहीं खराब एयर क्वालिटी इंडेक्स से भी दिल्ली के लोग परेशान हैं. उसमें भी लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है.
दिल्ली-NCR में AQI
- दिल्ली : 316
- नोएडा : 573
- गाजियाबाद: 396
- गुड़गांव : 286
- ग्रेटर नोएडा : 397
ठंड का दिल्लीवालों को इंतजार
शुरुआत में लगातार गिरते तापमान के चलते दिल्ली और आसपास के एनसीआर के निवासियों ने रात में कंबल का इस्तेमाल शुरू कर दिया है. आने वाले दिनों में रातें और सर्द होंगी और सुबह कोहरा छाए रहने का अनुमान है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा छाने के साथ ठंड बढ़ने की संभावना है. आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में ठंड बढ़ने की संभावना है.