Live
Search
Home > राज्य > दिल्ली > दिल्ली में संडे को टूटा ठंड का रिकॉर्ड, राजस्थान के चुरू के बराबर पहुंच न्यूनतम तापमान; जानें कब मिलेगी राहत

दिल्ली में संडे को टूटा ठंड का रिकॉर्ड, राजस्थान के चुरू के बराबर पहुंच न्यूनतम तापमान; जानें कब मिलेगी राहत

Delhi Ncr Weather Today 11 January 2026 : दिल्ली-हरियाण और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भीषण ठंड पड़ रही है. इस बीच दिल्ली में रविवार (11 जनवरी, 2026) को न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. वीकेंड तक कुछ राहत मिलेगी.

Written By: JP YADAV
Last Updated: 2026-01-11 09:34:52

Delhi Ncr Weather Today : देशभर के मौसम का मिजाज बदला हुआ है. उत्तर भारत ज्यादातर राज्य भीषण ठंड, शीतलहर और घने कोहरे की चपेट में हैं तो वहीं दक्षिण भारत में बंगाल की खाड़ी के दबाव के कारण भारी बारिश का अलर्ट जारी है. इस  बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 36 से 48 घंटों के लिए उत्तर भारत में भीषण ठंड और दक्षिण के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी है. पर्वतीय राज्य उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के अलावा  केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी के चलते मैदानी इलाके भीषण ठंड की चपेट मे्ं आ गए हैं. कश्मीर में ‘चिल्लई कलां’ का असर साफ दिख रहा है, जहां डल झील जमने लगी है. श्रीनगर में तापमान -6 डिग्री और पहलगाम में -8 डिग्री तक गिर गया है. 

अभी और बढ़ेगी ठंड

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, पहाड़ों पर बर्फबारी ने मैदान को कांपने पर मजबूर कर दिया है. हिमाचल और उत्तराखंड के अलावा जम्मू-कश्मीर में हुई बर्फबारी ने दिल्ली तक असर दिखाना शुरू कर दिया है. पिछले 24 घंटे से यूपी, दिल्ली और पंजाब-हरियाणा में बर्फीली हवाएं चल रही हैं.  मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के मुताबिक, पहाड़ों से आने वाली बर्फीली हवाओं ने दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार के मैदानी इलाकों समेत पूरे उत्तर भारत में ठिठुरन बढ़ा दी है. शनिवार को दिल्ली के सैनिक फॉर्म्स के पास न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था और रविवार को 3 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. 

delhi temp

दिल्ली-एनसीआर में ठंड से राहत नहीं

 IMD के मुताबिक, शीतलह और भीषण ठंड के चलते रविवार (11 जनवरी) के अलावा सोमवार (12 जनवरी) को भी दिल्ली एनसीआर में येलो अलर्ट जारी है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा.  वहीं राजस्थान के फतेहपुर और चूरू में पारा 3-4 डिग्री के आसपास बना हुआ है. ऐसे में दिल्ली का तापमान चुरु के बराबर पहुंच गया है. वहीं, हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला और धर्मशाला में न्यूनतम पारा एक समान यानी 2.6 डिग्री सेल्सियस रहा. 

वीकेंड तक बढ़ेगा तापमान!

मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, रविवार को पूरे दिन ठंड, कोहरा और शीतलहर का असर देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, इस सप्ताह मंगलवार (13 जनवरी, 2025) से न्यूनतम तापमान में में कुछ इजाफा देखने को मिलेगा और ठंड से राहत मिल सकती है. वीकेंड तक यानी 16 जनवरी तक न्यूनतम तापमान 8 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है. कुल  मिलाकर वीकेंड तक दिल्ली के लोगों को भीषण ठंड से राहत मिलने के संकेत हैं. 

MORE NEWS

Home > राज्य > दिल्ली > दिल्ली में संडे को टूटा ठंड का रिकॉर्ड, राजस्थान के चुरू के बराबर पहुंच न्यूनतम तापमान; जानें कब मिलेगी राहत

दिल्ली में संडे को टूटा ठंड का रिकॉर्ड, राजस्थान के चुरू के बराबर पहुंच न्यूनतम तापमान; जानें कब मिलेगी राहत

Delhi Ncr Weather Today 11 January 2026 : दिल्ली-हरियाण और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भीषण ठंड पड़ रही है. इस बीच दिल्ली में रविवार (11 जनवरी, 2026) को न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. वीकेंड तक कुछ राहत मिलेगी.

Written By: JP YADAV
Last Updated: 2026-01-11 09:34:52

Delhi Ncr Weather Today : देशभर के मौसम का मिजाज बदला हुआ है. उत्तर भारत ज्यादातर राज्य भीषण ठंड, शीतलहर और घने कोहरे की चपेट में हैं तो वहीं दक्षिण भारत में बंगाल की खाड़ी के दबाव के कारण भारी बारिश का अलर्ट जारी है. इस  बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 36 से 48 घंटों के लिए उत्तर भारत में भीषण ठंड और दक्षिण के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी है. पर्वतीय राज्य उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के अलावा  केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी के चलते मैदानी इलाके भीषण ठंड की चपेट मे्ं आ गए हैं. कश्मीर में ‘चिल्लई कलां’ का असर साफ दिख रहा है, जहां डल झील जमने लगी है. श्रीनगर में तापमान -6 डिग्री और पहलगाम में -8 डिग्री तक गिर गया है. 

अभी और बढ़ेगी ठंड

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, पहाड़ों पर बर्फबारी ने मैदान को कांपने पर मजबूर कर दिया है. हिमाचल और उत्तराखंड के अलावा जम्मू-कश्मीर में हुई बर्फबारी ने दिल्ली तक असर दिखाना शुरू कर दिया है. पिछले 24 घंटे से यूपी, दिल्ली और पंजाब-हरियाणा में बर्फीली हवाएं चल रही हैं.  मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के मुताबिक, पहाड़ों से आने वाली बर्फीली हवाओं ने दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार के मैदानी इलाकों समेत पूरे उत्तर भारत में ठिठुरन बढ़ा दी है. शनिवार को दिल्ली के सैनिक फॉर्म्स के पास न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था और रविवार को 3 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. 

delhi temp

दिल्ली-एनसीआर में ठंड से राहत नहीं

 IMD के मुताबिक, शीतलह और भीषण ठंड के चलते रविवार (11 जनवरी) के अलावा सोमवार (12 जनवरी) को भी दिल्ली एनसीआर में येलो अलर्ट जारी है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा.  वहीं राजस्थान के फतेहपुर और चूरू में पारा 3-4 डिग्री के आसपास बना हुआ है. ऐसे में दिल्ली का तापमान चुरु के बराबर पहुंच गया है. वहीं, हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला और धर्मशाला में न्यूनतम पारा एक समान यानी 2.6 डिग्री सेल्सियस रहा. 

वीकेंड तक बढ़ेगा तापमान!

मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, रविवार को पूरे दिन ठंड, कोहरा और शीतलहर का असर देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, इस सप्ताह मंगलवार (13 जनवरी, 2025) से न्यूनतम तापमान में में कुछ इजाफा देखने को मिलेगा और ठंड से राहत मिल सकती है. वीकेंड तक यानी 16 जनवरी तक न्यूनतम तापमान 8 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है. कुल  मिलाकर वीकेंड तक दिल्ली के लोगों को भीषण ठंड से राहत मिलने के संकेत हैं. 

MORE NEWS