Live
Search
Home > राज्य > दिल्ली > बारिश, कोहरे और धूंध से Delhi-NCR के लोगों पर पड़ेगा ट्रिपल अटैक! तेजी से लुढ़केगा पारा

बारिश, कोहरे और धूंध से Delhi-NCR के लोगों पर पड़ेगा ट्रिपल अटैक! तेजी से लुढ़केगा पारा

Delhi NCR Weather News: दिल्ली और NCR में ठंड का ट्रिपल अटैक पड़ने वाला है, ऐसें में जानें कि अधिकतम और न्यूनतम तापमान का क्या हाल है.

Written By: shristi S
Last Updated: November 15, 2025 08:37:14 IST

Delhi NCR Weather Update: दिल्ली-NCR की गुलाबी ठंड अब कड़ाके की ठंड में बदलने लगी है, सुबह और रात में ठंड इतनी ज्यादा बढ़ चुकी है कि लोग बिना मोटे जैकेट के बाहर हीं नहीं निकलते. कई जगहों पर लोग अलाव का सहारा  भी ले रहे है. ऐसें में आइए जानें की आने वाले दिनों का हाल कैसा रहेगा. 

कितना है तापमान?

IMD यानी मौसम विभाग के मुताबिक, अब दिन में भी बादल छाने की वजह से लोगों को ठंड का सामना करना पड़ेगा. न्यनतम तापमान की बात करें तो यह लुढ़क कर 9 से 11 डिग्री सेल्सियस हो चुका है, वहीं अधिकतम तापमान फिलहाल 25 से 26 डिग्री सेल्सियस है. 

20 नंवबर तक बादल छाए रहेंगे

मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-NCR में  15 नंवबर से लेकर 20 नंवबर के बीच बादल छाए रहेंगे, ऐसे में लोगों को धुंध और कोहरे का सामना भी करना पड़ेगा. दोपहर में भी धूप काफी कम देखने को मिलेगी. भविष्य में शीत लहर की स्थिति भी विकसित हो सकती है, लेकिन फिलहाल बादल, कोहरा और धुंध ही अगले कुछ दिनों में मौसम की स्थिति को मुख्य रूप से निर्धारित करेंगे।

क्या हैं आने वाले दिनो की संभावना?

अगर आने वाले दिनों की बात कि जाए तो बता दें कि, आगे चलकर अधिकतम तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज होगी, ऐसे में एहतियत बरतना बहुत जरुरी है, बच्चों और बुजुर्गों का खासतौर पर ध्यान रखें. 

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?