Live
Search
Home > राज्य > दिल्ली > Delhi-NCR में कोहरे और बादल ने बढ़ाईं लोगों की मुश्किलें, रात में तापमान हुआ बेहद कम

Delhi-NCR में कोहरे और बादल ने बढ़ाईं लोगों की मुश्किलें, रात में तापमान हुआ बेहद कम

Delhi NCR Weather News: दिल्ली और NCR में कोहरे और बादल ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है, सुबह के वक्त विजिबिलिटी काफी कम हो चुकी है. साथ ही रात का तापमान भी बेहद कम हो गया हैं.

Written By: shristi S
Edited By: Hasnain Alam
Last Updated: 2025-11-16 09:52:04

Delhi NCR Weather Update: दिल्ली-NCR में रविवार यानी आज हल्का कोहरा और स्मॉग देखने को मिल रहा है, हालांकि दोपहर को धूप निकलने से मौसम साफ हो जाएगा. बादल लगने के कारण हल्की धूप रहेगी. वहीं अधिकतम तापमान भी 24 डिग्री तक रहेगा. साथ ही 15 किलोमीटिर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. वहीं रात का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री दर्ज किया गया है. 

Delhi- NCR में प्रदूषण अब भी राहत नहीं

दिल्ली-एनसीआर में सोमवार से मौसम बदलने वाला है। हल्के बादल छाए रहेंगे और मध्यम से हल्का कोहरा छाया रहेगा। पिछले 24 घंटों में दिल्ली-एनसीआर में हल्की धूप खिली रही है और लगभग 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएँ चल रही हैं। रात का तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 21 नवंबर तक के लिए मौसम पूर्वानुमान जारी किया है, जिसमें बारिश न होने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में मामूली गिरावट देखी जा रही है. 500 और 400 से घटकर यह अब 250 से 300 के आसपास पहुंच गया है. हालाँकि, दिल्ली-एनसीआर के निवासियों को अभी भी प्रदूषण से राहत मिलती नहीं दिख रही है.

तापमान में 8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट

भारतीय मौसम विभाग ने 16 से 21 नवंबर तक के लिए मौसम पूर्वानुमान जारी किया है, जिसमें आने वाले सप्ताह में न्यूनतम तापमान में 8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट का अनुमान है. दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान में 8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की उम्मीद है.
भारतीय मौसम विभाग के नवीनतम पूर्वानुमान के अनुसार, इस पूरे सप्ताह अधिकतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा छाया रह सकता है. हवा की गति में उतार-चढ़ाव रहेगा। बारिश का कोई अनुमान नहीं है। ठंडी हवाएँ चलती रहेंगी.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?