गैर-दिल्ली BS-III और उससे नीचे के वाहन बैन
#WATCH | दिल्ली: दिल्ली: अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, यातायात दिनेश कुमार गुप्ता ने 1 नवंबर से गैर-दिल्ली बीएस-3 माल वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाए जाने पर बताया, “सरकार की तरफ से एक अध्यादेश आया है, जिसमें 1 नवंबर से दिल्ली की तमाम सीमाओं से कोई भी बीएस-3 या इससे नीचे मानक के… pic.twitter.com/4o9BcN17k2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 31, 2025
BS-IV वाहनों को राहत
इस पर ऑल इंडिया मोटर एंड गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र कपूर ने बताया कि उनकी दलील पर सरकार ने गंभीरता से विचार किया और कई दौर की बैठकों के बाद निर्णय लिया गया कि BS-IV वाहनों को 31 अक्टूबर 2026 तक छूट दी जाएगी. यह राहत उन वाहन मालिकों के लिए बड़ी राहत के रूप में आई है जो हाल ही में अपने वाहन खरीदे थे.