Live
Search
Home > राज्य > दिल्ली > Delhi में बदलेंगे सरकारी दफ्तरों के समय, जानें क्या हैं वजह और नई टाइमिंग?

Delhi में बदलेंगे सरकारी दफ्तरों के समय, जानें क्या हैं वजह और नई टाइमिंग?

Delhi Office Hours Change 2025: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने सरकारी दफ्तरों के समय को लेकर बड़ा बदलाव किया है, ऐसे में जानें क्या है इसकी नई टाइमिंग और वजह.

Written By: shristi S
Last Updated: November 8, 2025 09:25:01 IST

Delhi Government Office Timing New Schedule: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण और ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत दिलाने के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ा कदम उठाने की तैयारी की है. अब दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम (MCD) के दफ्तरों के कामकाज का समय अलग-अलग किया जाएगा. इस बदलाव का उद्देश्य यह है कि सुबह और शाम के व्यस्त समय में सड़कों पर एक साथ भीड़ न हो, जिससे ट्रैफिक का दबाव कम हो और प्रदूषण के स्तर में सुधार लाया जा सके.

भीड़भाड़ कम करने के लिए बदले जाएंगे ऑफिस टाइम

दिल्ली में लंबे समय से देखा जा रहा है कि दफ्तरों के समय में बहुत कम अंतर होने के कारण सुबह और शाम के वक्त सड़कों पर भारी ट्रैफिक देखने को मिलता है. अभी तक दिल्ली सरकार के दफ्तरों का समय सुबह 9:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक, जबकि MCD के दफ्तरों का समय सुबह 9:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक तय है. इस छोटे अंतर के कारण दोनों संस्थानों के हजारों कर्मचारी लगभग एक ही समय पर सड़क पर निकलते हैं, जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति बनती है.

सर्दियों के लिए नया शेड्यूल घोषित

बढ़ते प्रदूषण और ठंड के मौसम को देखते हुए, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को दफ्तरों के नए समय की घोषणा की.

नए शेड्यूल के अनुसार —

  • दिल्ली सरकार के दफ्तर अब सुबह 10:00 बजे से शाम 6:30 बजे तक चलेंगे.
  • दिल्ली नगर निगम (MCD) के दफ्तर का समय सुबह 8:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक रहेगा.
ये नए समय 15 नवंबर 2025 से 15 फरवरी 2026 तक लागू रहेंगे. इसका उद्देश्य यह है कि दोनों संस्थानों के कर्मचारी अलग-अलग समय पर आवाजाही करें, जिससे सड़कों पर वाहनों की संख्या एक साथ न बढ़े और ट्रैफिक समान रूप से बंट सके.

प्रदूषण से राहत दिलाने की कोशिश

दिल्ली में इन दिनों वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के ‘समीर ऐप’ के अनुसार, शुक्रवार को शहर के 38 में से 29 मॉनिटरिंग स्टेशनों पर वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई, जहां एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 300 के पार पहुंच गया. एयर क्वालिटी अर्ली वॉर्निंग सिस्टम ने भी चेतावनी दी है कि आने वाले कुछ दिनों तक हवा की गुणवत्ता इसी स्तर पर बनी रह सकती है. ऐसे में दफ्तरों के समय में बदलाव से उम्मीद है कि ट्रैफिक की भीड़ कम होगी और प्रदूषण में भी थोड़ी गिरावट आएगी.

ट्रैफिक पर असर पड़ेगा सकारात्मक

ऑफिस टाइम में बदलाव से दिल्ली के मुख्य मार्गों जैसे रिंग रोड, ITO, लाजपत नगर, साउथ एक्सटेंशन और करोल बाग जैसी जगहों पर जाम की स्थिति में सुधार की उम्मीद है। जब दफ्तरों के खुलने और बंद होने का समय अलग होगा, तो पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर दबाव भी कम पड़ेगा.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?