Live
Search
Home > राज्य > दिल्ली > दिल्ली में स्मॉग से बिगड़े हालात, स्कूलों के लिए सरकार ने जारी किया निर्देश, कक्षा 5 तक होंगी ऑनलाइन क्लास

दिल्ली में स्मॉग से बिगड़े हालात, स्कूलों के लिए सरकार ने जारी किया निर्देश, कक्षा 5 तक होंगी ऑनलाइन क्लास

Schools Closed: दिल्ली में प्रदूषण के कारण हालात बहुत खराब हैं. इसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने सभी स्कूलो को क्लास 5 तक के छात्रों के लिए पूरी तरह से ऑनलाइन क्लास चलाने का निर्देश दिया.

Written By: shristi S
Last Updated: December 15, 2025 22:10:04 IST

Delhi Schools Closed: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के कारण हालात बहुत खराब हैं. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बहुत ज्यादा खतरनाक हो गया है. हालात इतने खराब हो गए हैं कि प्रदूषण से बच्चों और बुजुर्गों की सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है. राजधानी में प्रदूषण के इस गंभीर स्तर को देखते हुए दिल्ली सरकार ने अब एक बड़ा कदम उठाया है. सोमवार को दिल्ली सरकार ने राजधानी के सभी स्कूलों को क्लास 5 तक के छात्रों के लिए पूरी तरह से ऑनलाइन क्लास चलाने का निर्देश दिया.

सरकार ने यह आदेश जारी किया

इससे पहले, स्कूलों को क्लास 9 और 11 तक के छात्रों के लिए हाइब्रिड मॉडल में क्लास चलाने की इजाजत थी. इसमें जहां भी संभव हो, फिजिकल और ऑनलाइन दोनों तरह की क्लास शामिल थीं. दिल्ली सरकार के आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि शिक्षा निदेशालय (DOE), NDMC, MCD और दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड के तहत सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों को क्लास 9 और 11 तक के छात्रों के लिए ‘हाइब्रिड मोड’ में क्लास चलानी होंगी.

इसमें जहां भी संभव हो, फिजिकल और ऑनलाइन दोनों तरह की क्लास शामिल होंगी. यह आदेश अगले आदेश तक तुरंत प्रभाव से लागू किया गया था. छात्रों और उनके माता-पिता को भी अगर ऑनलाइन क्लास उपलब्ध हों तो उन्हें चुनने का विकल्प दिया गया था. यह नया फैसला एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन (CAQM) द्वारा 13 दिसंबर को GRAP के स्टेज-IV को लागू करने के बाद लिया गया. उस दिन, दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) “गंभीर+” स्तर से ऊपर चला गया था.

GRAP-4 प्रतिबंध लागू

GRAP के स्टेज-IV के तहत, आमतौर पर इमरजेंसी उपाय किए जाते हैं. इसमें ज़्यादातर कंस्ट्रक्शन और तोड़फोड़ के काम पर रोक, गैर-जरूरी डीजल ट्रकों के प्रवेश पर रोक, कुछ खास गाड़ियों पर प्रतिबंध और बाहरी गतिविधियों को कम करने की सलाह शामिल है. यह सलाह खासकर बच्चों, बुजुर्गों और सांस की बीमारियों वाले लोगों को दी जाती है. सोमवार को दिल्ली में प्रदूषण का स्तर काफी चिंताजनक बना रहा. आनंद विहार में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) लगभग 493 रिकॉर्ड किया गया, जबकि वज़ीरपुर में यह 500 तक पहुंच गया, जो बहुत खराब हवा की क्वालिटी का संकेत है. कर्तव्य पथ, अक्षरधाम, AIIMS और यशोभूमि जैसे इलाकों में भी घना स्मॉग और कोहरा देखा गया.

MORE NEWS