40
Traffic Police Assault Video: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) के एक हेड कांस्टेबल (Head Constable) को कथित तौर पर सस्पेंड (Suspend) कर दिया गया है. इसकी जानकारी मंगलवार को एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने दी. दरअसल सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें Suspended हेड कांस्टेबल पहाड़गंज इलाके में एक टैक्सी ड्राइवर पर बेहरमी से हमला कर रहा है.
कब हुईं ये घटना?
पुलिस के हवाले से बताया कि यह घटना 14 दिसंबर को दोपहर करीब 3 बजे पहाड़गंज के पास हुई. बताया जा रहा है कि यह झगड़ा ट्रैफिक पुलिसकर्मी और टैक्सी ड्राइवर के बीच ट्रैफिक चालान को लेकर बहस के बाद शुरू हुआ. एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी और कार ड्राइवर के बीच चालान को लेकर बहस हुई. जब ड्राइवर ने मौके से जाने की कोशिश की, तो हाथापाई शुरू हो गई.
क्या है वीडियो में?
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में दिख रहा है कि झगड़े के दौरान, हेड कांस्टेबल ने कथित तौर पर ड्राइवर पर हमला किया, जबकि एक राहगीर ने इस घटना को अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया. यह वीडियो बाद में ऑनलाइन सामने आया और बड़े पैमाने पर शेयर किया गया. इसमें अधिकारी कथित तौर पर ड्राइवर को नीचे गिराकर बार-बार थप्पड़ मारते और घूंसे मारते दिख रहा है, जबकि लोग वहां से गुजरते हुए दिख रहे हैं. ड्राइवर के जोर-जोर से रोने की आवाज भी सुनी जा सकती है.
यहां देखें वीडियो
🚨 पहाड़गंज दिल्ली ट्रैफिक पुलिस कार के अंदर युवक की बेरहमी से पिटाई वीडियो वायरल
देखे कैसे ट्रैफिक पुलिस कार ड्राइवर को पीट रही , जब कैमरा देखा तब छोड़ा मगर तब तक बहुत देर हो चुकी थी pic.twitter.com/4CElBizXV0
— Ramesh Tiwari (@rameshofficial0) December 15, 2025
वीडियो वायरल होने के बाद हुई तुरंत कार्रवाई
पुलिस ने कहा कि वायरल फुटेज के बाद शामिल पुलिसकर्मी के खिलाफ तुरंत डिपार्टमेंटल कार्रवाई की गई. सीनियर अधिकारी ने कहा कि वीडियो का संज्ञान लेते हुए, ट्रैफिक पुलिस हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है और घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं. अधिकारियों ने कहा कि जांच के नतीजों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.