कब हुईं ये घटना?
पुलिस के हवाले से बताया कि यह घटना 14 दिसंबर को दोपहर करीब 3 बजे पहाड़गंज के पास हुई. बताया जा रहा है कि यह झगड़ा ट्रैफिक पुलिसकर्मी और टैक्सी ड्राइवर के बीच ट्रैफिक चालान को लेकर बहस के बाद शुरू हुआ. एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी और कार ड्राइवर के बीच चालान को लेकर बहस हुई. जब ड्राइवर ने मौके से जाने की कोशिश की, तो हाथापाई शुरू हो गई.
क्या है वीडियो में?
यहां देखें वीडियो
🚨 पहाड़गंज दिल्ली ट्रैफिक पुलिस कार के अंदर युवक की बेरहमी से पिटाई वीडियो वायरल
देखे कैसे ट्रैफिक पुलिस कार ड्राइवर को पीट रही , जब कैमरा देखा तब छोड़ा मगर तब तक बहुत देर हो चुकी थी pic.twitter.com/4CElBizXV0
— Ramesh Tiwari (@rameshofficial0) December 15, 2025