Live
Search
Home > राज्य > दिल्ली > Delhi Traffic Restrictions: पुतिन के स्वागत में दिल्ली ठप! दिल्ली की कई सड़कों से आज नहीं गुजर सकेंगे आप; ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

Delhi Traffic Restrictions: पुतिन के स्वागत में दिल्ली ठप! दिल्ली की कई सड़कों से आज नहीं गुजर सकेंगे आप; ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

Delhi Traffic Restrictions: रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा के कारण दिल्ली के कई मार्गों पर भारी जाम लग सकता है. दिल्ली में पुतिन आज कई मुख्य कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं, जिसके कारण सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. इसके लिए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है.

Written By: Preeti Rajput
Last Updated: December 5, 2025 10:37:10 IST

Delhi Traffic Restrictions: रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) 4 दिसंबर की शाम को अपनी दो दिन की यात्रा के लिए भारत पहुंचे हैं. आज शुक्रवार 5 दिसंबर को उन्हें कई कार्यक्रम में शामिल होना है. जिसके कारण सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इसके लिए ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है. राजधानी में वीवीआईपी मूवमेंट के कारण कई इलाकों में ट्रैफिक जाम रहने की आशंका है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक कुछ रास्तों पर जाने से बचने की सलाह भी दी है. 

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी 

दिल्ली पुलिस एडवाइजरी के मुताबिक, एडमिनिस्ट्रेटिव ज़रूरतों के चलते 05.12.2025 को W पॉइंट, A पॉइंट, ITO चौक, BSZ मार्ग, दिल्ली गेट, JLN मार्ग, राजघाट क्रॉसिंग, शांति वन क्रॉसिंग, हनुमान सेतुY पॉइंट, नेताजी सुभाष मार्ग, निषाद राज मार्ग, सलीम गढ़ फ्लाईओवर बाय-पास, MGM-प्रगति मैदान टनल से हनुमान सेतु, कश्मीरी गेट, विकास मार्ग और IP मार्ग के आसपास कैरिजवे और सर्विस रोड पर ट्रैफिक पर रोक और डायवर्जन रहेगा.



इन सड़कों पर असर पड़ेगा

  • सुबह 09:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक न जाएं. दूसरे रास्तों का इस्तेमाल करें.
  • पार्किंग: सिर्फ़ तय जगहों पर. बहादुर शाह ज़फ़र मार्ग, JLN मार्ग और रिंग रोड (हनुमान सेतु-शांति वन से राजघाट, I.P. फ्लाईओवर से प्रगति मैदान टनल और निषाद राज मार्ग, IP मार्ग) पर पार्किंग नहीं होगी.
  • गाड़ियां: नियम तोड़ने वालों को टो किया जाएगा और उन पर केस चलेगा.
  • दिल्ली ट्रैफिक पुलिस चैनल के ज़रिए अपडेटेड रहें.

पुतिन की भारत यात्रा

साल 2021 के बाद रुसी राष्ट्रपति पुतिन पहली बार भारत आए हैं. वह दिल्ली में 5 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी के साथ 23वीं भारत-रूस वार्षिक शिखर बैठक में शामिल होने वाले हैं. भारत-रूस ने इस दौरान कई समझोते पर हस्ताक्षर कर सकते हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को प्रोटोकॉल से हटकर पुतिन का दिल्ली पालम एयरपोर्ट पर खूब शानदार स्वागत किया.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?