Live
Search
Home > राज्य > दिल्ली > Delhi Weather Update: दिल्ली में कब होगी ठंड की दस्तक, नोट कर लें डेट

Delhi Weather Update: दिल्ली में कब होगी ठंड की दस्तक, नोट कर लें डेट

Delhi Weather Forcast: सिंतबर के अंत में भी दिल्लीवाले गर्मी से परेशान है, ऐसे में जानें कि दिल्ली में ठंड कब दस्तक देने वाली हैै.

Written By: shristi S
Last Updated: 2025-09-29 11:37:35

Delhi Weather News: दिल्ली NCR में सितंबर का महीना खत्म होने को है, लेकिन अभी तक ठंड का कोई नामों-निशान नहीं दिख रहा है. आमतौर पर इस समय तक सुबह-शाम हल्की ठंडक महसूस होने लगती है, मगर इस साल मौसम कुछ अलग ही रुख दिखा रहा है. राजधानी में लोग अभी भी AC और कूलर का सहारा लेने को मजबूर हैं और उमसभरी गर्मी से लोग बेहाल है.

मॉनसून विदाई की ओर लेकिन उमस बरकरार

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों से मॉनसून की विदाई शुरू हो चुकी है. हालांकि, इस बार मानसून की वापसी सामान्य से कुछ देर से हो रही है. यही कारण है कि सितंबर के आखिरी दिनों तक भी उमस और गर्मी बनी हुई है. फिलहाल राजधानी में बारिश की कोई संभावना नहीं है. 29 सितंबर तक आसमान साफ रहेगा और अधिकतम तापमान करीब 35 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है, जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.

कब आएगी ठंड?

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि दिल्ली में ठंड का आगमन अक्टूबर के मध्य से धीरे-धीरे शुरू होता है. पहले सुबह और रात में हल्की ठंडक महसूस होती है और फिर दिवाली तक मौसम पूरी तरह बदल जाता है. इस बार भी ठंड का पैटर्न लगभग सामान्य रहने की संभावना है, हालांकि मॉनसून की देर से विदाई के कारण हल्की देरी संभव है.

अन्य राज्यों का हाल

जहां दिल्ली में लोग गर्मी और उमस से जूझ रहे हैं, वहीं उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना बनी हुई है. इससे वहां तापमान में मामूली गिरावट आ सकती है. लेकिन उत्तर भारत के बाकी हिस्सों में फिलहाल मौसम शुष्क ही रहने वाला है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?