Dense Fog Alert: दिल्ली समेत देश की कई जगहें घने कोहरा से सराबोर हैं. नेशनल कैपिटल रीजन (NCR) और उत्तर भारत के बड़े हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा. इससे विजिबिलिटी बहुत कम हो गई और हवाई और रेल सेवाएं बाधित हुईं. दिल्ली में कड़ाके की ठंड और खतरनाक वायु प्रदूषण जारी रहा. यह लोगों की सेहत के लिए सही संकेत नहीं है. शहर के कई हिस्सों में विजिबिलिटी लगभग शून्य हो गई, जिसमें द्वारका एक्सप्रेसवे, धौला कुआं और इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGIA) के आसपास के इलाके शामिल हैं.
एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेशन बाधित
कम विजिबिलिटी के चलते IGIA में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. अधिकारियों के अनुसार, घने कोहरे के कारण कई उड़ानों को रद्द करना पड़ रहा है. साथ ही कुछ फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया और ज़्यादातर उड़ानें लेट हुईं. फ्लाइट ट्रैकिंग डेटा से पता चला कि औसत प्रस्थान में देरी लगभग 25 से 30 मिनट थी. हालांकि, कुछ सेवाओं में ज्यादा इंतज़ार करना पड़ा. सुबह की एडवाइजरी में दिल्ली एयरपोर्ट ने कहा, “विजिबिलिटी में सुधार होने के कारण फ्लाइट ऑपरेशन सुचारू रूप से चल रहे हैं. हमारे ग्राउंड स्टाफ यात्रियों की मदद के लिए सभी टर्मिनलों पर मौजूद हैं. यात्रियों को रियल-टाइम अपडेट के लिए अपनी संबंधित एयरलाइंस के संपर्क में रहने की सलाह दी जाती है.” कोहरे की वजह से फ्लाइट संचालन में परेशानी होती है.
मंत्रालय ने खाने की एडवायजरी जारी की
एयरलाइंस ने चेतावनी दी कि CAT III लैंडिंग सिस्टम का पालन न करने वाली उड़ानों को विजिबिलिटी में उतार-चढ़ाव होने पर अभी भी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा कि एयरलाइंस को मौसम संबंधी बाधाओं के दौरान यात्री सुविधा मानदंडों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है. मंत्रालय ने एक एडवाइजरी में कहा, “यात्रियों को समय पर उड़ान की जानकारी, देरी होने पर भोजन, रद्द होने पर रीबुकिंग या रिफंड, सामान में सहायता और शिकायतों का तुरंत समाधान प्रदान किया जाना चाहिए.” मुसाफिरों को अपने साथ गर्म कपड़े और ठंड से बचाव की चीजों को साथ लेकर चलना चाहिए. हो सके तो इस वक्त कम ही यात्रा करें. तभी बाहर जाएं जब बहुत जरूरी हो.
ट्रेन सेवाएं भी प्रभावित
घने कोहरे ने रेल संचालन को भी बाधित किया. इससे लोको पायलटों को सुरक्षा के लिहाज से ट्रेनों की गति कम करनी पड़ी. दिल्ली के प्रमुख स्टेशनों पर आने वाली कई लंबी दूरी की ट्रेनें दो से छह घंटे और कुछ मामलों में इससे भी ज़्यादा लेट हुईं. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने कहा कि कोहरे की स्थिति के कारण लोको पायलटों को सिग्नल देखने में मुश्किल हो रही थी. उन्होंने कहा, “घने कोहरे के कारण यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों की गति को नियंत्रित किया गया है. यात्रियों को स्टेशनों के लिए निकलने से पहले ट्रेन का लाइव स्टेटस देखने की सलाह दी जाती है.” नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेनें देरी से चल रही हैं. ऐसे में जब जरूरी हो तभी बाहर ट्रेन का सफर करें. साथ ही ठंड से बचाव की जरूरी चीजों को साथ लेकर चलें.
क्या कहता है मौसम विभाग?
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में ठंड का मौसम बना हुआ है और अगले कुछ दिनों तक सुबह के टाइम घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने कोहरे के लिए येलो-टू-ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. कोहरे और ठंड के साथ-साथ दिल्ली की हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ बनी रही. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों से पता चला कि रविवार सुबह शहर का औसत AQI लगभग 300 था. कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर गंभीर दर्ज किया गया. गाजियाबाद, गुरुग्राम, नोएडा और फरीदाबाद जैसे NCR शहरों में भी हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ दर्ज की गई.