Live
Search
Home > राज्य > दिल्ली > दिल्ली MCD के 12 वार्डों पर फैसला आज! किसके सिर सजेगा जीत का ताज?

दिल्ली MCD के 12 वार्डों पर फैसला आज! किसके सिर सजेगा जीत का ताज?

Delhi MCD by-election results: दिल्ली नगर निगम (MCD) के 12 वार्डों के लिए 30 नवंबर को हुए उपचुनाव के नतीजे आज (3 दिसंबर) आ रहे हैं. इस चुनाव में केवल 38.51% मतदान हुआ था, जो शांतिपूर्ण रहा है. BJP और AAP के बीच सीधी टक्कर है और इन परिणामों से MCD में दलों की स्थिति स्पष्ट होगी.

Written By: Mohammad Nematullah
Last Updated: December 3, 2025 07:31:52 IST

Delhi MCD by-election results: देश की राजधानी दिल्ली में 30 नवंबर को दिल्ली नगर निगम (MCD) के 12 वार्ड के लिए उपचुनाव हुए थे. कुल मिलाकर वोटिंग बहुत कम हुई. हालांकि वोटिंग पूरी तरह से शांतिपूर्ण रही है. किसी भी इलाके में किसी भी तरह की गड़बड़ी या झड़प की कोई खबर नहीं है. 30 नवंबर को हुए चुनाव के नतीजे आज (3 दिसंबर) आने की उम्मीद है. BJP और आम आदमी पार्टी इन नतीजों पर करीब से नजर रखे हुए है.

चुनाव आयोग ने चुनाव नतीजों के लिए पूरी तैयारी की है. रविवार को दिल्ली MCD के 12 वार्ड में सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक वोटिंग हुई. इस चुनाव में कुल 51 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है. इस उपचुनाव में 38.51 प्रतिशत वोटिंग हुई.

दिल्ली राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक 143 पोलिंग स्टेशनों के 580 बूथों पर वोटिंग हुई है. कई सीटों पर आम आदमी पार्टी और BJP के बीच सीधा मुकाबला होगा. इसलिए सभी की नतीजों पर करीब से नजर है. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू होगी.

इन सीटों के नतीजे घोषित किए जाएंगे

इस बार ग्रेटर कैलाश, चांदनी चौक, शालीमार बाग B, अशोक विहार, संगम विहार A, चांदनी महल, डिचाऊं कलां, नारायणा, दक्षिण पुरी, मुंडका, विनोद नगर और द्वारका B के उपचुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. दिल्ली की सभी 12 सीटों के लिए कुल 51 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे, जिनमें 26 महिलाएं शामिल है.

आज के नतीजों से यह भी तय होगा कि MCD सदन में BJP अपनी स्थिति मजबूत करेगी या विपक्षी आम आदमी पार्टी अपना असर बढ़ाने में कामयाब होगी.

CM रेखा गुप्ता का पहला टेस्ट

जब 2022 में दिल्ली नगर निगम के चुनाव हुए थे, तो BJP ने 115 सीटें जीती थी. इसलिए BJP इस उपचुनाव में 100 परसेंट स्ट्राइक रेट चाहती है, क्योंकि इससे सदन में उसे पूरी बहुमत मिल जाएगी. इस चुनाव को CM रेखा गुप्ता का पहला टेस्ट भी माना जा रहा है. ऐसे में देखना यह है कि रेखा दिल्ली की परीक्षा पास कर पाती हैं या नहीं.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?