Live
Search
Home > राज्य > दिल्ली > Ghee नहीं, मिलावट बिक रही थी! Diwali से पहले Delhi Police की बड़ी कार्रवाई

Ghee नहीं, मिलावट बिक रही थी! Diwali से पहले Delhi Police की बड़ी कार्रवाई

Fake Ghee: दिवाली से पहले दिल्ली पुलिस ने तीन ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस का कहना है कि हजारों लोगों को टारगेट कर आरोपी बड़ी साजिश को अंजाम देने में जुटे थे.

Written By: Mohammad Nematullah
Last Updated: October 8, 2025 20:59:52 IST

New Delhi: त्योहारों के मौसम के बीच दिल्ली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई शुरू की है. दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की उत्तरी रेंज-1 ने रोहिणी के बुध विहार समेत कई इलाकों में चल रहे मिलावटी घी के रैकेट का भंडाफोड़ किया है। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर छापेमारी की और इस रैकेट का पर्दाफाश किया. टीमों ने मांगेराम पार्क, बुध विहार और विजय विहार इलाकें में छापेमारी कर कुल 2,651 लीटर मिलावटी घी जब्त कियाल है. मिलावट में शामिल दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है.

मिलावटी सामान देखकर पुलिस के होश उड़े

दशहरा और दिवाली के मौसम में बढ़ती मांग का फायदा उठाने के लिए घी में बड़े पैमाने पर मिलावट की खुफिया जानकारी मिलने के बाद यह अभियान शुरू किया गया. अपराधियों को पकड़ने के लिए इंस्पेक्टर पुखराज सिंह के नेतृत्व में एक समर्पित टीम का गठन किया गया था. इंस्पेक्टर पुखराज को प्रतिष्ठित कंपनियों के नाम पर मिलावटी घी के निर्माण और बिक्री की खुफिया जानकारी मिली थी. खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकृत अधिकारियों से इसकी पुष्टि हुई और मांगेराम पार्क, बुध विहार, फेज-2, दिल्ली में छापेमारी की गई.

इन जगहों पर हुई ताबड़तोड़ छापेमारी

इस जांच के दौरान गोदाम मालिक राकेश गर्ग अपने गोदाम में मौजूद पाया गया है. पूछताछ और उसके गोदाम की तलाशी लेने पर मिलावटी घी के कई कार्टन मिले और उसके गोदाम से कुल 2,241 लीटर मिलावटी घी बरामद हुआ. बाद में जांच के दौरान 7 अक्टूबर को एक विशेष सूचना के आधार पर रोहिणी के विजय विहार स्थित लाल क्वार्टर सेक्टर-4 के पास से मुकेश को भी गिरफ्तार कर लिया गया. वह विजय विहार और बुध विहार थाना क्षेत्रों में मिलावटी घी की आपूर्ति करने वाला था. उसके कब्जे से कुल 410 लीटर मिलावटी घी बरामद किया गया. आरोपी मुकेश की हरियाणा के जींद जिले में स्थित निर्माण इकाई को भी सील कर दिया गया.

Haryana में करोड़पति! 4 साल में 91 फीसदी इजाफा, देश में दूसरे नंबर पर पहुंचा प्रदेश

IAS दुर्गा शक्ति नागपाल फिर विवादों में! Delhi के बंगले पर कब्ज़ा, अब भरेंगी 1.63 करोड़ हर्जाना

MORE NEWS