Live
Search
Home > राज्य > दिल्ली > GRAP 3 Activated: एनसीआर में स्कूल बंद! क्या दिल्ली में फिर से लागू होगा वर्क फ्रॉम होम, नोट कर लें क्या-क्या हुआ बैन

GRAP 3 Activated: एनसीआर में स्कूल बंद! क्या दिल्ली में फिर से लागू होगा वर्क फ्रॉम होम, नोट कर लें क्या-क्या हुआ बैन

GRAP 3 Activated Delhi NCR: वायू प्रदूषण के हालात की गंभीरता को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने तुरंत प्रभाव से दिल्ली-एनसीआर में ग्रेप-3 के प्रतिबंध दोबारा से लागू कर दिए गए हैं.

Written By: JP YADAV
Last Updated: 2025-12-13 16:41:30

Delhi Noida Ghaziabad Gurugram Know what banned and what allowed

GRAP 3 Activated Delhi NCR: दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का कहर दिखने लगा है. लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. खासकर बुजुर्गों और बच्चों को अधिक दिक्कत हो रही है. अस्थमा के मरीज अस्पताल पहुंच रहे है. इस बीच शनिवार (13 दिसंबर, 2025) को दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के शहरों (नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत) में छाई जहरीली धुंध की वजह से फिर वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) 400 के पार पहुंच गया है.  ऐसे में ग्रेप-3 के प्रतिबंध लागू कर दिए गए हैं. इस स्टोरी में हम आपको बताएंगे कि GRAP-3 के तहत किन-किन चीजों पर प्रतिबंध रहेगा? क्या स्कूल-कॉलेज बंद होंगे और क्या वर्क फ्रॉम होम की व्यवस्था भी लागू की जाएगी?

GRAP 3 में दिल्ली-एनसीआर में किस पर रहेगा बैन?

  1. डीजल बसों पर रोक लग गई है. यह प्रतिबंध बाहरी और दिल्ली के अंदर के अंदर रहेगा. इसका मतलब एनसीआर में भी प्रतिबंध लागू रहेगा.
  2. दिल्ली के साथ-साथ नोएडा-गाजियाबाद और गुरुग्राम समेत एनसीआर के शहरों में क्लास 5 तक के स्कूल बंद हो गए हैं.
  3. अब ऑनलाइन मोड में पढ़ाई की इजाजत होगी.
  4. स्टोन क्रशर पर रोक लग जाएगी.
  5. खनन संबंधी गतिविधियां भी ठप कर दी जाएंगी.
  6. इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर डीजल जनरेटरों पर लग गई है.
  7. कंपनियों में वर्क फ्रॉम होम या हाइब्रिड मोड में काम करने की सलाह दी गई है.
  8. ध्वस्तीकरण, गैर जरूरी निर्माण कार्य पर तत्काल प्रभाव से रोक लग गई है.
  9. पुराने डीजल वाहनों पर रोक लगा दी गई है.
  10. सीमेंट, बालू जैसे सामानों की ट्रकों से आवाजाही पर रोक लग गई है.

कहां-कहां रहेगा प्रतिबंध

केंद्रशासित प्रदेश और एनसीआर की सरकारों को ग्रेप-3 के प्रतिबंध लागू करने होंगे. एनसीआर में शामिल उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा जैसे राज्यों की सरकारें एनसीआर के जिलों में ये नियम लागू करेंगीं. इसके तहत अपने कर्मचारियों के लिए ऑफिस टाइमिंग को बदल सकती है. इसमें फरीदाबाद, गुरुग्राम, गाजियाबाद और नोएडा शामिल हैं.

फिलहाल राहत के आसार नहीं

मौसम विज्ञानियों के अनुसार, हवा की रफ्तार थम गई है. ऐसे में वायु प्रदूषण बढ़ने लगा है. इसके साथ ही धुंध ने भी दिल्ली-एनसीआर की परेशानी बढ़ा दी है. एक्‍यूआई लेवल को लेकर पूर्व चेतावनी प्रणाली (एक्यूईडब्ल्यूएस) के अनुसार, दिल्ली में AQI शनिवार को ‘अत्यंत खराब’ श्रेणी में पहुंच गया. आगे भी इससे राहत के आसार नहीं हैं. अगले 6 दिनों के दौरान AQI के बहुत ही खराब श्रेणी में रहने की आशंका है. इस बीच रविवार (14 दिसंबर, 2025) को हालात ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच सकते हैं.

MORE NEWS