Live
Search
Home > राज्य > दिल्ली > गुरुग्राम में खौफनाक वारदात: डॉक्टर ने SUV से डिलीवरी वर्कर को बार-बार कुचला, CCTV में कैद

गुरुग्राम में खौफनाक वारदात: डॉक्टर ने SUV से डिलीवरी वर्कर को बार-बार कुचला, CCTV में कैद

Horrific incident in Gurugram: Doctor repeatedly runs over delivery worker with SUV, caught on CCTV.

Written By: Vipul Tiwary
Last Updated: January 20, 2026 16:17:10 IST

Mobile Ads 1x1

Delhi NCR: दिल्ली एनसीआर के अंतर्गत आने वाले गुरुग्राम की एक खौफनाक घटना सामने आई है. यहां के पुलिस चाैकी सेक्टर-93 के अंतर्गत हयातपुर गांव के पास रविवार की रात को सड़क किनारे खड़े डिलीवरी बॉय को स्कॉर्पियो कुचल दिया. इस हरकत से डिलीवरी बॉय गंभीर रूप से घायल हो चुका है, जबकि उसके पास खड़े दूसरा डिलीवरी बाॅय गाड़ी की टक्कर लगने से बच गया. यह पूरी घटना पास ही में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई है.

घटना स्थल पर पहुंची पुलिस

स्कॉर्पियो से डिलीवरी बॉय को टक्कर लगने वाली घटना की सूचना मिलते ही पुलिस वहां पर पहुंची और घायल डिलीवरी बॉय को हॉस्पिटल इलाज के लिए भेजा गया. फिर उसके परिवार वाले उसे रेवाड़ी इलाज के लिए लेकर चले गए. इधर पुलिस ने कार्यवाई करते हुए डिलीवरी बॉय को कुचलने वाले स्कॉर्पियो गाड़ी को कब्जे में ले लिया है.

विरोध किया तो वापस चालक पर चढ़ा दी गाड़ी 

घटना स्थल पर मौजूद डिलीवरी बॉय विक्रम ने पुलिस को बताया कि जब स्कॉर्पियो ने इस वारदात को अंजाम दिया तब वहां 5-6 डिलीवरी बॉय मौजूद थे. यह घटना रविवार के दिन रात 10:30 बजे की है. इस समय डिलिवरी बॉय सेक्टर-93 हयातपुर में पिकअप पॉइंट पर ऑर्डर के इंतजार में सड़क किनारे अपनी बाइकों के पास खड़े थे. उसी दौरान काले रंग की गाड़ी तेज रफ्तार से आती है और वहां स्थल पर मौजूद डिलीवरी बॉय को टक्कर मार देती है और आगे बढ़ जाती है. जब वहां लोगों ने विरोध किया तो चालक गाड़ी वापस लाया और राइडर के उपर चढ़ा दी.

अन्य डिलीवरी बॉय ने कुदकर बचाई जान 

इस समय रेवाड़ी का रहने वाला डिलीवरी बॉय टिंकू पवार गड़ा के नीचे आ जाता है. जबकि दूसरे डिलीवरी बॉय ने दौड़कर अपनी जान बचाई. इसके बाद चालक भाग जाता है. फिर 112 पर कॉल करने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंचती है. 

पुलिस का बयान

कार्रवाइ में देरी होने से काफी संख्या में डिलीवरी बॉय सेक्टर-93 पुलिस चौकी में पहुंचे इसके बाद पुलिस ने बताया कि गाड़ी को जब्त कर लिया गया है और आरोपी चालक को गिरफ्तार करके आगे की कार्यवाई की जाएगी.

MORE NEWS

 

Home > राज्य > दिल्ली > गुरुग्राम में खौफनाक वारदात: डॉक्टर ने SUV से डिलीवरी वर्कर को बार-बार कुचला, CCTV में कैद

Archives

More News