Delhi-Ncr Weather Update: देश के पहाड़ी इलाकों (Delhi-Ncr Weather) में बर्फबारी शुरु हो गई है, जिसके कारण पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ना शुरु हो गई है. बर्फबारी का असर दिल्ली-एनसीआर में साफतौर पर देखने के लिए मिल रहा है. गुरुवार के दिन काफी ज्यादा ठंडा था. शीतलहर के कारण तापमान भी नीचे गिर गया था. हालांकि, अभी तो असली ठंड पड़ना बाकी है. उत्तर भारत के लोगों को ठंड से फिलहाल किसी तरह की कोई राहत नहीं मिलती दिख रही है. आने वाले दिनों में तापमान और भी ज्यादा नीचे गिरेगा. असली ठंड और शीतलहर तो झेलना अभी बाकी है.
ठंड का सितम जारी
आज शुक्रवार 5 दिसंबर को भी सर्दी हवाएं उत्तर भारत में वैसी ही महसूस होंगी. मौसम विभाग के अनुसार, आज पूरे दिन आसमान में धुंध देखने को मिलेगा. जिसके दौरान तापमान में और भी ज्यादा गिरावट देखने को मिल सकती है. सुबह और शाम को सर्दी बढ़ सकती है. 5 दिसंबर को दिल्ली में अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 05 डिग्री सेल्सियस तक रहने के अनुमान जताया है. हालांकि, मनाली में अधिकतम तापमान 06 डिग्री और न्यूनतम तापमान 02 डिग्री तक रहने वाला है. मौसम विभाग की और से कड़ाके की ठंड का अलर्ट जारी कर दिया गया है. दिसंबर के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में तापमान में काफी ज्यादा गिरावट देखने को मिल सकती है.
दिल्ली में सांस लेना मुश्किल
दिल्ली में हवा अभी भी काफी ज्यादा खराब है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार पिछले 24 घंटे में एक्यूआइ 304 दर्ज किया गया है. रविवार तक इसमें सुधार की कम ही आशंका जताई गई है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी दिल्ली में अपने दो दिन के दौरे पर आए हैं. बृहस्पतिवार सुबह दिल्ली की हवा ‘बहुत खराब’ से ‘खराब’ श्रेणी में देखने को मिली थी. लेकिन दिल्ली की हवा अभी भी सांस लेने लायक नहीं है.
पिछले 4 दिनों का AQI
- 30 नवंबर – 279
- 1 दिसंबर – 304
- 2 दिसंबर – 372
- 3 दिसंबर – 342