Delhi: कुछ समय में दिल्ली की भाजम सरकार अपनी एक साल पूरे करने जा रही है. ऐसे में रेखा गुप्ता अपने किए चुवावी वादों को लेकर एक्टिव नजर आ रही हैं. मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में कैबिनेट मीटिंग हुई है. इसमें वित्त व्यय समिति ने दक्षिण दिल्ली के लिए सबसे जरूरी बुनियादी ढांचा परियोजना को मंजूरी दिया गया है.
दक्षिण दिल्ली परियोजना हुआ पास
इस दक्षिण दिल्ली परियोजना के तहत, MB रोड पर साकेत G-Block से पुल प्रह्लादपुर तक 6-लेन का एकीकृत एलिवेटेड रोड और दो अंडरपास भी बनेंगे. इनके निर्माण से दक्षिण दिल्ली के लोगों को लंबे समय से चली आ रही जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी.
1471.14 करोड़ की परियोजना
यह परियोजना के पूरी होने के बाद यह यातायात या ट्रैफिक के भार को काफी हद तक कम कर देगा, और आने-जाने की समस्याओं से भी निजात मिलेगी.
इस दक्षिण दिल्ली परियोजना को दिसंबर 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. परियोजना पर करीब 1471.14 करोड़ रुपये खर्च हो सकते हैं.
मुख्यमंत्री ने बताया की यह परियोजना दक्षिण दिल्ली के लिए बहुत सुव्यवस्थित साबित होगी. यह परियोजना लगभग 5 किलोमीटर लंबी है और इसको दो भागों में बनाया जाएगा. पहला एलिवेटेड रोड साकेत जी ब्लॉसे संगम विहार तक होगा. जिसकी लंबाई 2.42 होगी. और दूसरा मां आनंदमई मार्ग से पुल प्रह्लादपुर है, जिसकी लंबाई 2.48 किलोमीटर होगी.
कैबिनेट की बैठक में क्या क्या बड़े फैसले हुए
बादली आर बवाना औद्योगिक क्षेत्रों में दो CFC(कॉमन फैसिलिटी सेंटर) खोलने को भी मंजूरी मिली. इससे कारोबार बढ़ेगी. सूक्ष्म एवं लघु उद्यम क्लस्टर विकास कार्यक्रम के तहत लागू होगा. इसके तहत उद्यमी आधुनिक मशीनों का फायदा उठा सकते हैं, टेस्टिंग लैब और ट्रेनिंग सुविधाओं का लाभ मिलेगा. मंत्री रविन्द्र इंद्राज ने बताया की इस सप्ताह से रुकी हुई पेंशन शुरू की जाएगी. होली पर EWS महिलाओं को मिलेगा मुफ्त गैस सिलेंडर, कैबिनेट से प्रस्ताव मंजूर हो गया है.